उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

विधानसभा ज्वालापुर के विभिन्न गांवों में भाजपा नेता अमित कुमार बिट्टू ने ग्रामीणों के साथ की बैठक!

गांव वासियों ने किया जोरदार स्वागत...

हरिद्वार। भाजपा नेता अमित कुमार बिट्टू ने ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में जाकर बैठक की। इस दौरान ग्राम वासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। साथ ही क्षेत्र से जुड़े कई मामलों में ग्रामीणों से जानकारी ली।

विधानसभा के अधिकतर गाँवों में सड़के न होने की समस्या समस्या सामने आयी। साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाए व रोजगार न होने से ग्रामीणों को आने वाली समस्याओं को समझा। उन्होंने शिक्षा को लेकर भी ग्रामीणों से वार्ता की।

रविवार को ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के दुर्घम इलाकों में शुमार ग्राम शाह मंसूर में भाजपा नेता अमित कुमार उर्फ़ बिट्टू ने बैठक की। बैठक के दौरान दरगाह समिति से जुड़े लोग एवं ग्रामीण मौजूद रहे। उर्स के दौरान आने वाली समस्याओं व तैयारीयों से ग्रामीणों ने उन्हें रूबरू कराया। साथ ही पिछले कई वर्षो से ख़राब पड़ी सड़क को बनवाने के लिए अनुरोध किया।

जिस पर अमित ने सरकार और प्रशासन से वार्ता करने की बात कही। इसके बाद उन्होंने दौड़बसी गांव में एक बैठक में हिस्सा लिया। जहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने बुग्गावाला में भी गांव वासियों से मुलाक़ात कर उनकी बात सुनी। इस दौरान शुभम बरमन, ज़ुबैर प्रधान, शुभम कुमार, आशिफ़ हुसैन, शाकिर हुसैन, इसरत मंसूरी, सचिन कुमार, ताज़ अली, आदिल अली, दीपक कुमार व अवनिश सहित भारी संख्या में समर्थक एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!