हरिद्वार

बदहाल: दादूपुर गोविन्दपुर की सड़के खस्ताहाल, देखिए वीडियो

दादूपुर गोविंदपुर के ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर

हरिद्वार। जनपद के

की सडके अपनी बदहाली पर आँशु बहा रहे है। बड़े-बड़े गड्डे होने के कारण लोगो को अवगमन मे बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के समय मे गîóो मे पानी भर जाता है। वही, कई लोग सडक की बदहाली के कारण लोग चोटिल हो रहे है। वही, स्थानीय विधायक व प्रशासन के लोग बेखबर बने हुए है।
गौरतलब है कि जनपद के ग्राम दादूपुर गोविंदपुर के नागरिकों का कोई विधायक व जनप्रतिनिधि सुध लेने को तैयार नहीं है। गौरतलब है कि काफी लम्बे समय से गांव की सड़के अपनी जर-जर हालत पर आँशु बहा रही है। लोगो की शिकायतों के बाद भी कोई मामले का सुध् लेने को तैयार नहीं है। बड़े-बड़े गड्डे होने के कारण लोग गिर कर भी घायल हो रहे है। साथ ही अवगमन मे समस्या आ रही है। स्थानीय नागरिक आमिर कुरैशी, नदीम, युसूफ, इसराइल, अबरार, अफजाल, तहसीन, पिफरोज, नगीना, रानी, फरीदा आमना ने बताया कि दादूपुर गोविंदपुर ग्राम की सड़के काफी समय से सख्ताहाल है बार-बार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों सड़क की मरम्मत व नवीनीकरण के लिये गुहार लगाई गई है लेकिन इसके बावजूद भी आज तक सड़क नहीं बन पाई है। इस मार्ग के न बनने से बच्चों को स्कूल जान व बुजुर्गों को अस्तपाल जाने में दिक्कतों का भारी सामना करना पड़ता हैं बरसात में जलभराव होने के कारण इस मार्ग पर चलना भी दूरभर हो जाता है। ग्राम प्रधन प्रतिनिधि ने बताया ने अपना पल्ला झाझते हुए कहा कि प्रस्ताव भेजा गया है लेकिन अभी तक पास नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!