Blog

आर्थिक मंदी से जूझ रहे दिव्यांग छात्रों के स्कूल के लिए देवदूत साबित हुए रिटायर्ड डीआईजी

उत्तरकाशी: अपने सेवाकाल चलते व उसके बाद भी लगातार गरीब व असहाय लोगों की मदद करने वाले रिटार्यड डीआईजी जगतराम जोशी ने जहाँ बीते शनिवार को भी 50 गाँव के 500 से अधिक गरीब परिवारों को बढ़ती ठंड से बचाव के लिए रजाई गद्दे बांटे वंही पूर्व आईपीएस ने एक बार फिर दिल जीतने वाला काम कर दिखाया है।

बता दें कि जनपद उत्तरकाशी स्थित नोगाँवो क्षेत्र के विजय पब्लिक स्कूल द्वारा पूर्व आईपीएस जगतराम जोशी का धन्यवाद करते हुए बताया कि उनके द्वारा स्कूल को 1 लाख 62 हजार रुपये की मदद की गई है। स्कूल द्वारा पत्र जारी करते हुए सेवानिवृत्त आईजी का धन्यवाद करते हुए पत्र में कहा गया कि उनके उनके द्वारा की गई ये मदद स्कूल को उस समय मिली जब स्कूल के सामने एक बड़ा संकट आन खड़ा हुआ था। स्कूल द्वारा बताया गया जगतराम जोशी द्वारा की गई इस मदद से स्कूल में पढ़ने वालों दिव्यांग छात्रों के लिए रजाई व गद्दों जैसी आवश्यक समान की व्यवस्था की गई साथ ही स्कूल में कार्य करने वाले अध्यापकों व कर्मचारियों के सामने खड़े हुए वेतन के संकट को भी काफी हद तक दूर किया गया। स्कूल अध्यक्ष द्वारा पत्र के माध्यम से पूर्व डीआईजी के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्धायु की कामना की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!