उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंचमोलीदेहरादूनराजनीतिहरिद्वार

रिजल्ट: कांग्रेस के पाले मे आयी दोनों सीटे, रिकाउंटिंग के बाद 422 वोट से जीते क़ाज़ी, बद्रीनाथ से भी मिली बड़ी जीत!

शुरू से लेकर आखिर तक बढ़त बनाए रहे दोनों कांग्रेस प्रत्याशी, फेल हुई भाजपा की सारी बाज़ी, एक बार भी पीछे नहीं मुडे लखपत और क़ाज़ी... 

हमज़ा राव।

देहरादून। मंगलौर और बद्रीनाथ मे हुए उप चुनाव के रिज़ल्ट भारतीय जनता पार्टी के लिए निराशाजनक रहे। भाजपा दोनों ही सीटे खो चुकी है। हॉट सीट मंगलौर में रिकाउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी काज़ी निजामुद्दीन 422 वोट से जीते। वही, बद्रीनाथ से कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला ने 5095 वोटो से बड़ी जीत हासिल की है। दोनों ही प्रत्याशी शुरू से लेकर आखिर तक पहले नंबर पर जमे रहे और जीत हासिल क़र कांग्रेस की डूबती कश्ती को बचाने मे सफल रहे।

जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रदेश की दो अहम सीट मंगलौर और बद्रीनाथ के उप चुनाव के रिजल्ट सामने आए है। दोनों सीटों पर ही कांग्रेस ने सत्ताधारी बीजेपी पार्टी के प्रत्याशियों को हार का स्वाद चखाया। मंगलौर सीट पर पहले राऊंड से लेकर आखिर 10वे राऊंड तक कांग्रेस प्रत्याशी क़ाज़ी निजामुद्दीन पहले नम्बर रह क़र बढ़त बनाए रहे। भाजपा के विरोध और रिकाउंटिंग के बाद क़ाज़ी निजामुद्दीन ने 422 वोटो से जीत दर्ज कराई। गिनती शुरू होने से आखिर तक क़ाज़ी एक बार भी पीछे नहीं रहे। ऐसे ही बद्रीनाथ विधानसभा से लखपत सिंह बुटोला पहले राऊंड से लेकर आखिरी 15वे राऊंड तक आगे रहे और 5095 वोट से बड़ी जीत हासिल की। दोनों सीटे जितने के बाद प्रदेश कांग्रेस और उनके समर्थकों मे ख़ुशी की लहर है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!