उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

ज़िम्मेदारी: 5 आईपीएस और 5 पीपीएस अधिकारियो के ट्रांसफर, आईपीएस अजय गणपति को चम्पावत की कमान

मनोज ठाकुर को सीबीसीआईडी में तो पंकज गौरेला को एसपी क्राइम की मिली ज़िम्मेदारी, देखे लिस्ट...

देहरादून। शासन द्वारा पांच आईपीएस व पांच पीपीएस अधिकारियो के ट्रांसफर किए गए है। जहाँ, हरिद्वार मे एसपी क्राइम/ट्रैफिक व एसपी जीआरपी की जिम्मेदारी संभाल रहे आईपीएस अजय गणपति को चम्पावत का कप्तान व एसपी सिटी देहरादून सरिता डोबाल को जीआरपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज ठाकुर को सीबीसीआईडी का खंड अधिकारी तो देहरादून मे तैनात पीपीएस अधिकारी पंकज गौरेला को एसपी क्राइम/ट्रैफिक हरिद्वार बनाया गया है।

जानकारी के अनुसार आईपीएस सुखबीर सिंह को सेनानायक आईआरबी प्रथम रामनगर, नैनीताल से पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना, आईपीएस रामचंद्र राजगुरु को एसएसपी अल्मोड़ा से सेनानायक आईआरबी प्रथम रामनगर, नैनीताल, आईपीएस देवेंद्र पिंचा को एसपी चंपावत से एसएसपी अल्मोड़ा, एसपी रेलवेज अजय गणपति को एसपी चंपावत व आईपीएस कमलेश उपाध्याय को एसपी देहात से एसपी लो/ओ पुलिस मुख्यालय देहरादून की ज़िम्मेदारी दी गई है।

वही, एसपी सिटी के रूप में देहरादून में तैनात सरिता डोभाल को एसपी रेलवेज, पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय देहरादून की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रमोद कुमार को एसपी सिटी देहरादून, लोकजित सिंह को खंड अधिकारी सीबीसीआईडी देहरादून से एसपी देहात देहरादून, अपर पुलिस अधीक्षक देहरादून पंकज गैरोला को एसपी क्राइम/ट्रैफिक हरिद्वार व सीओ लक्सर के पद पर तैनात अपर पुलिस अधीक्षक मनोज ठाकुर को खंड अधिकारी सीबीसीआईडी देहरादून की जिम्मेदारी सौपी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!