हरिद्वार।कनखल पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र में सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण और होटल ढाबो पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले के विरुद्ध अभियान चलाकर पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने भविष्य में ऐसा न करने पर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कनखल थानाअध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर मंगलवार को सार्वजनिक स्थानों व होटल ढाबो में शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले व्यक्तियों के विरूद्द तथा आगामी त्यौहारी सीजन के चलते सार्वजनिक मार्गो पर अतिक्रमण करने वालो के विरुद्ध 27 व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।
कनखल थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस का मानना है कि अक्सर लोग शराब के नशे में लड़ाई-झगड़ा करते हैं। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर अपने घर जाते हुए हादसों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में सार्वजनिक स्थान पर लोग नशा करने से परहेज करेंगे तो वे सुरक्षित रहेंगे और क्राइम में कमी आएगी। आम लोगों को भी शराब पीने के आदि लोगों से होने वाली परेशानियां कम होंगी। कनखल पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर सख्ती शुरू कर दी गई है।