उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

बस स्टैंड पर झगड़ रही ज्वालापुर व सिडकुल की महिलाओं को पुलिस ने सिखाया सबक़

हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने के मामले में पुलिस चार महिलाओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई करते हुए चारों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की गई।

जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक निशा सिंह द्वारा नगर कोतवाली क्षेत्र में किए जा रहे गश्त के दौरान पाया गया की महिलाओं के दो गुट आपस में झगड़ रहे हैं और एक दूसरे को जान से मारने पर उतारू है। उप निरीक्षक की टीम द्वारा दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की गई तो दोनों के द्वारा पुलिस की एक ना सुनते हुए दोबारा झगड़ा करना शुरू कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में द्वारा चारों महिलाओं पर कार्यवाही की गई।

नगर कोतवाल कुंदन सिंह राणा द्वारा बताया गया कि महिलाओं के दोनों गुटों में एक पक्ष में पूज(45) पत्नी अरुण निवासी राजा बिस्किट सिडकुल वहीं दूसरी निर्मला चौधरी(42)पत्नी राजेश कुमार निवासी राजा बिस्किट सिडकुल थाना जबकि दूसरे पक्ष में ज्वालापुर निवासी काजल(25) पत्नी जगदीश कुमार व शबनम(24) पत्नी विक्की कुमार द्वारा हरिद्वार बस स्टैंड पर झगड़ा किया जा रहा था पुलिस के काफ़ी समझाने के बाद भी दोनों पक्ष आपस में लगातार झगड़ते रहे हैं जिसके बाद मौक़े पर मौजूद पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!