नगर निकाय चुनाव समय से कराए जाने की मांग को लेकर उच्च न्यायालय नैनीताल में जनहित याचिका दायर,सरकार से मांगा जवाब!
हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव समय पर न कराए जाने का मामला उच्च न्यायालय नैनीताल पहुंच गया है। जयपुर निवासी मोहम्मद अनीस में जनहित याचिका दायर कर बताया कि 2 दिसंबर 2023 को नगर निकाय का कार्यकाल समाप्त हो रहा है जिसके चलते चुनावी प्रक्रिया पांच माह पूर्व प्रारंभ की जानी थी जो अभी तक नहीं की गई है। मोहम्मद अनीस की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और जस्टिस राकेश थपलियाल की बेंच ने राज्य सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग से नगर निकाय चुनाव की स्थिति पर एक सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा है। अगली सुनवाई की तिथि 1 नवंबर निर्धारित की गई है। गौरतलाप है कि प्रदेश की समस्त नगर निकाय जिसमें नगर निगम नगर पंचायत और नगर पालिका शामिल है इनका कार्यकाल 2 दिसंबर 2023 को समाप्त हो रहा है लेकिन राज्य सरकार अथवा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अभी तक भी चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है जिसके चलते अब यह मामला उच्च न्यायालय नैनीताल पहुंच गया है।