उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

गुंडागर्दी:वाहन रिकवरी एजेंटों की खुलेआम गुंडागर्दी का शिकार बन रहे यात्री, दिल्ली पुलिस के जवानों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट चुके हैं ये एजेंट

हरिद्वार। देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा जारी दिशा निर्देशों को दरकिनार कर शहर में दर्जनों स्थानों पर खुलेआम गुंडई करने वाले वाहन रिकवरी एजेंट एक बार फिर बाहरी यात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं। इन रिकवरी एजेंट के आतंक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ समय पूर्व कोतवाली ज्वालापुर अंतर्गत रानीपुर झाल के निकट इन एजेंटों ने दिल्ली पुलिस के जवानों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था, जिसका मुकदमा ज्वालापुर कोतवाली में दिल्ली पुलिस के एएसआई ने दर्ज कराया था। दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ खुलेआम हुई गुंडागर्दी के बाद कुछ दिन इन रिकवरी एजेंट पर लगाम लगी रही परंतु एक बार फिर यह एजेंट शहर में खुलेआम गुंडागर्दी पर उतारू है। शहर में हरिलोक तिराहे से लेकर भूमानंद हॉस्पिटल से पूर्व पेट्रोल पंप,रानीपुर झाल,बहादराबाद बाईपास तिराहा,बहादराबाद टोल वर्तमान में इन वहां रिकवरी एजेंटों की लूट का केंद्र बने हुए हैं। शाम के समय साईं मंदिर ज्वालापुर के निकट स्थित इन एजेंटों के कथित कार्यालय से भी उगाही का धंधा खुलेआम चलता है।हैरत की बात यह है कि इन रिकवरी एजेंट में ऐसे सजा याफता बदमाश भी शामिल है जो शामली जनपद उत्तर प्रदेश से आजीवन कारावास की सजा पाने के बाद जमानत पर रिहा हो कर हरिद्वार में रिकवरी एजेंट बनकर गुंडागर्दी कर रहे हैं। इनका लीडर रानीपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर दादूपुर का बताया जाता है। अमूमन झुंड बनाकर रहने वाले इन रिकवरी एजेंट को चिन्हित स्थल पर हाथ में मोबाइल लेकर गाड़ियों की नंबर प्लेट चेक करते हुए देखा जा सकता है। दिल्ली पुलिस के साथ हुई घटना के बाद कुछ दिन इनकी गुंडई पर भले लगाम लगी रही हो परन्तु एक बार फिर यह झुंड सक्रिय होकर हरिद्वार में आने वाले तीर्थ यात्रियों के वाहनों को किस्त टूटी होने का भय दिखाकर जब्त करने की धमकी देते हुए मोटी रकम वसूलने में लगे हैं। जिस प्रकार जनपद में व्यवस्था पटरी पर लाने को जद्दो जहद कर रहे जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह जुटे हुए हैं उस से स्थानीय जनता को उम्मीद जग रही है कि जिलाधिकारी इन रिकवरी एजेंट पर भी लगाम जरूर कसेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!