उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

एक बार फ़िर चर्चा में जेई और कर्मचारी के कारनामें, अब दुकान मालिकों के साथ मिल बिजली चोरी कराने का मामला आया सामने!

जनपद की मलाईदार डिवीजन में तैनात गुरु-चेले की जोड़ी के चर्चे गूंजे राजधानी तक, जल्द गिर सकती है गाज...👆

हरिद्वार। बिजली विभाग में तैनात एक जेई और उनका खास चेला विभाग को चुना लगा क़र प्रतिदिन लाखो के वारेन्यारे करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। सालो से एक ही क्षेत्र में जमे होने के कारण जेई और उनके चेले के मुँह खूब मलाई लग गई है। लेकिन अब मुकेश कुमार के गानो की तरह दोनों गुरु-चेले के भ्रष्टाचार के चर्चे जनपद से लेकर प्रदेश की राजधानी तक खूब हिट हो रहे है। जल्द ही विभाग के जिम्मेदार आलाअधिकरी उन पर गाज गिराने में कोई गुरेज़ नही करेंगे।

प्रतीकात्मक फोटो।

गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले ही जनपद की एक सबसे चर्चित गुरु-चेले की जोड़ी के भ्रष्टाचार का मामला चर्चाओ में आया था ही कि अब एक और कारनामें को लेकर गुरु-चेले की जोड़ी खूब सुर्खिया बटोर रही है। जनपद की एक मलाईदार डिवीजन में तैनात एक जेई और उनका खास चेला (संविदा कर्मचारी) विभाग की आंख में धूल झोंक क़र जनपद के प्रसिद्ध और मुख्य बाजारो में से एक बाजार से दर्जनों दुकानों में अवैध रूप से बिजली चोरी करा क़र जमकर मलाई चाट रहे है।

प्रतीकात्मक फोटो।

बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों के स्वामियों को बिजली चोरी करने की परमिशन देकर उनसे हफ्ते के रूप में मोटी रिश्वत वसूली जा रही है। इस कारनामे में उनके साथ लाइन स्टाफ के कर्मचारी भी शामिल है। दस्तक के मुखबिर खास की माने तो गुरु-चेले सुबह सूरज निकलने से पहले ही मलाई बटोरने की जुगत में लग जाते है। लेकिन अब उनके किस्से मुकेश कुमार के गानो की तरह खूब हिट हो रहे है। जल्द ही विभाग के आला अधिकारी उन पर नकेल कस सकते है। डिवीजन का स्टाफ भी इन दोनों के कारनामो से परेशान है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!