Blog

कप्तान परमेंद्र डोभाल की पहल पर चल रही हिस्ट्रीशीट्रो की परेड,हाथ बांधे पुलिस के सामने खड़े नजर आ रहे कुख्यात

(सैफ सलमानी)

हरिद्वार। जनपद के नवनियुक्त पुलिस कप्तान परमिंदर डोभाल ने जनपद की कानून व्यवस्था बेहतर करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए जनपद पुलिस को हिस्ट्रीशीटर रहे अपराधियों पर निगरानी के कड़े आदेश जारी किए हैं, जिसका असर जनपद पुलिस में देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में शनिवार को कोतवाली ज्वालापुर परिसर में भी प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा/वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष सेमवाल/प्रभारी चौकी बाजार/प्रभारी चौकी रेल की मौजूदगी में थाना क्षेत्रांतर्गत समस्त हिस्ट्रीशीटर/पूर्व में अवैध शराब तस्करों/स्मैक चरस गांजा बेचने वालो की परेड ली गई,इस दौरान थाना क्षेत्र के सभी मौजूदा हिस्ट्रीशीटर मौजूद रहे। परेड के दौरान प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने सभी से उनके द्वारा वर्तमान में किया जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी लेते हुए कड़ी हिदायत दी,कि यदि किसी भी अपराध में उनकी संलिप्ता होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी व थाना क्षेत्र में जो भी कार्य कर रहे हैं उसका विवरण कोतवाली ज्वालापुर को अवगत कराये जाने व अपनी उपस्थिति कोतवाली ज्वालापुर में हिस्ट्री सीटर रजिस्टर में अंकित कराए जाने हेतु बताया गया यही नहीं हिस्ट्रीशीटरो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए व सभी को अवगत कराया कि किसी भी अपराध की कोई भी पुनरावृति न होने पाएं अगर की जाएगी तो उसके विरुद्ध जिला बदर/आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान ज्वालापुर पुलिस की सख्ती का असर यह रहा कि कुख्यात अपराधी रहा क्षेत्र का सबसे बड़ा हिस्ट्रीशीटर नाजिम सलमानी सहित कुख्यात बदमाश सत्तार भी हाथ बांधकर पुलिस के सामने खड़े हुए नजर आए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!