हरिद्वार
भेल में विवाहिता ने गृह क्लेश के चलते फांसी लगाकर की आत्महत्या
हरिद्वार। शिक्षक दिवस के दिन भूमानंद नर्सिंग कॉलेज की शिक्षिका ने गृह क्लेश से तंग होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भूमानन्द नर्सिंग कॉलेज की शिक्षिका पूजा सैनी की शादी 11 वर्ष पहले भेल निवासी गौरव सैनी से हुई थी, महिला के पिता भी भेल कर्मचारी रहे हैं जो फिलहाल टिहरी विस्थापित में रहते हैं, पूजा भी 4 दिन पहले ही पति के साथ रहने के लिए भेल सेक्टर 1 आयी थी। मंगलवार सुबह महिला के पति जब अपनी 10 वर्षीय बेटी को स्कूल छोड़ने निकले तो महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।