कार्रवाई: रिकवरी एजेंट की आड़ मे गुंडागर्दी क़र रहे व्यक्तियो के खिलाफ कोतवाल कुंदन ने कसा शिकंजा, तीन गिरफ्तार!
पैसों की बंदर-बाँट को लेकर रहे थे झगड़, पूर्व मे भी हो चूका है वीडियो वायरल, दस्तक ने प्रमुखता से उठाया था मामला...
हरिद्वार। पैसों की बंदर-बाँट को लेकर आपस मे झगड़ा क़र रहे तीन रिकवरी एजेंट के खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने तीनो को गिरफ्तार क़र शांतिभंग मे उनका चालान किया है। आरोपियों का पूर्व मे भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे वह सरेराह एक युवक को बुरी तरह से पिट रहे थे। जिसकी खबर दस्तक द्वारा भी प्रमुखता से छापी गई थी।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के होटल भागीरथी के पास हाइवे पर पैसों के बटवारे को लेकर तीन रिकवरी एजेंट आपस मे झगड़ा क़र रहे है। जिसकी सुचना पर पुलिस मौक़े पर पहुंची और समझाने का प्रयास किया। ज़ब रिकवरी एजेंट झगड़ा करने पर नही रुके तो तीनो को मौक़े से गिरफ्तार किया गया। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि तीनो व्यक्ति पैसों के बटवारे को लेकर आपस मे झगड़ क़र शांति व्यवस्था मे दखल दे रहे थे। तीनो को गिरफ्तार क़र सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार के समक्ष पेश किया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों का एक वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हुआ था। जिसमे यह तीनो एक व्यक्ति के साथ मारपीट भी क़र रहे थे।
गिरफ्तार आरोपी:
1. कुलवन्त सिंह पुत्र ईश्वर चन्द निवासी अम्बूवाला थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र-27 वर्ष
2. सुहैल हजैला पुत्र अशोक कुमार निवासी सैक्टर -2 भेल थाना कोतवाली रानीपुर जिला हरिद्वार उम्र- 26 वर्ष,
3. ऋषभ पुत्र संजय कुमार निवासी घास मण्डी बाल्मीकि बस्ती सुभाषनगर रोड़ थाना कोतवाली ज्वालापुर जिला हरिद्वार उम्र-27 वर्ष
पुलिस टीम:
1-उनि. हाकम सिंह
2-का. अमित भट्ट
3-का. सौरभ नौटियाल 4-हो.गा. पदम