उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

बालिका आवासीय विद्याालयो में र्स्माट क्लास का किया जाए प्रारम्भ: आकांशा 

मुख्य विकास अधिकारी ने आकांक्षी जनपद कार्यक्रम की लीं समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश...

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागर में आकांक्षी जनपद कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सम्पन्न की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल को 60 आंगनबाडी केन्द्रों की मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्य करने के लिए 27 नवम्बर 2024 तक विस्तृत रिर्पोट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए।

सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने ग्रामीण निर्माण विभाग को 60 आंगनबाडी केन्द्रो की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। जिससे विभाग द्वारा आंगनबाडी केन्द्रो पर आने वाले व्यय का वास्तविक व्यय सहित आंगणन तैयार किया जा सके। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी आर.के. सिंह को निर्देश दिये गये कि प्रत्येक विकास खण्ड में कम से दो-दो मॉडल उप केन्द्र बनाये जाये। मॉडल उप केन्द्रों पर व्यय धनराशि की वास्तविक स्थिति ज्ञात कर 27 नवम्बर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के. गुप्ता को समस्त कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्याालयो में र्स्माट क्लास प्रारम्भ कराये जाने के निर्देश दिये। साथ ही र्स्माट क्लास के लिए नीति आयोग के फण्ड से धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में परियोजना निदेशक के.एन. तिवारी, जिला नीति आयोग से नलिनी ध्यानी, सहा. जिला अर्थ सख्या अधिकारी सुभाष शाक्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!