बाल मंदिर पर मिले युवक के शव को लेकर हत्या और आत्महत्या में उलझी गुत्थी, हर एंगल से चल रही जाँच
हरिद्वार: मंगलवार सुबह बाल मंदिर स्कूल के पास हाथ बंधा शव मिलने से शहर में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी होते ही आलाधिकारी मौके पर पहुँच गए और शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। शुरुआती जानकारी में पता चला कि मृत युवक मोहल्ला तेलियान का निवासी है जिसका नाम अनिकेत है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिकेत ने लगभग 40 हजार रुपए शुभम नामक एक युवक से उधार लिए हुए थे। शुभम ज्वालापुर के सुभाष नगर का रहने वाला है और अनिकेत का दोस्त भी है। बताया जाता है कि शुभम व अनिकेत दोनों नशे के आदि है और जब अनिकेत शुभम के पैसे लेकर कुछ दिन के लिए गायब हो गया था तो शुभम को पैसों का डर सताने लगा था फिर जैसे ही सोमवार सुबह शुभम को अनिकेत दिखाई पड़ा तो शुभम उसे जबरन अपने घर ले गया और घर मे बांध दिया और पैसे वापस करने की मांग करने लगा। वंही सूत्र बताते है कि जब इससे भी बात नही बनी तो शुभम ने अनिकेत को शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर और तहर-तरह की यातनाएं देनी शुरू कर दी। वंही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन्ही यातनाओं से अनिकेत की सोमवार रात को मौत हो गई और जब शुभम इससे घबरा गया तो उसने शव को ठिकाने लगाने का प्लान तैयार कर लिया जिसके बाद मंगलवार की सुबह शुभम अनिकेत के शव को स्कूटी पर लेकर निकल पड़ा और बाल मंदिर स्कूल के पास फेंक आया। अगर सूत्रों की माने तो आरोपी के पिता पीएससी से रिटायर्ड कर्मचारी है जिसके इस पूरे षडयंत्र में मिले होने की शंका जताई जा रही है।
पुलिस अभी मामले की जाँच में लगी सीसीटीवी कैमरों समेत हर एंगल से मामले की जाँच चल रही है।