हरिद्वार।कनखल पुलिस को मिली बड़ी सफलता रिटायर सिंचाई विभाग बुजुर्ग कर्मचारी की हत्या सहित डकैती के मामले में 1 वर्ष से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।आरोपी युवक के कब्जे से मृतक से लूटा हुआ फोन बरामद कर लिया। हत्या सहित डकैती के पांच आरोपियों को पुलिस पूर्व में जेल भेज चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि घटना दिनांक 11.09.2023 की देर शाम कनखल के बैरागी कैंप में रिटायर्ड सिंचाई कर्मचारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।मृतक अशोक चढ्डा द्वारा सेवानिवृत्त होने के पश्चात बैरागी कैंप क्षेत्र में सेवाश्रम बनाया गया था जहां यात्रियों और कामगारों को किराये पर कमरे दिए जाते थे। मृतक का खून से सना हुआ शव बाथरुम में पड़ा हुआ था। मृतक की पुत्री की तहरीर पर थाना कनखल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया था।अथक मेहनत के दम पर हुआ था ब्लाइंड मर्डर का खुलासा वारदात के महज 04 दिनों के भीतर वारदात में शामिल 05 आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की थी व मृतक की चैक बुक, नगदी, पाठल व खून से सने कपड़े बरामद किए थे। पकड़ में आए सभी आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया था।
कनखल थानअध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि आरोपी दीपक उर्फ कोती की गिरफ्तारी काफी प्रयास किये गये लेकिन आरोपी का अपना मकान न होने के कारण लगातार बदल बदलकर अलग-अलग जगह किराये के कमरों ने रहने की वजह से उसे पकडना चुनौती बना हुआ था। आरोपी की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा पर ₹5000/- के इनाम की घोषणा किया गया।शुक्रवार को मुखबिर तंत्र सूचना पर आरोपी दीपक को कृपाल नगर आश्रम के निकट से दबोच कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
*पकड़े गए आरोपी का विवरण-*
दीपक उर्फ कोती पुत्र धन सिहं उर्फ इदम सिहं निवासी आर्यनगर लाल मन्दिर को0 ज्वालापुर हाल नि0 हेतमपुर थाना सिडकुल हरिद्वार
*आपराधिक इतिहास-*
1- मु0अ0सं0- 196/2021 धारा 379 भा.द.वि. (थाना डोईवाला जनपद देहरादून)
2- मु0अ0स0 321/23 धारा 302/396/412/201/34 भादवि (थाना कनखल)
पुलिस टीम में शामिल
1- कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल
2- उ0 नि0 चरण सिहं चौहान
3- हे0कांस0 सन्नी सिंह
4- का0 सतेन्द्र रावत
5- का0 उमेद सिहं