उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

तो रोशनाबाद जेल में 15 नहीं 23 बंदियों में मिला था एच आई वी संक्रमण,जेल अधीक्षक के खंडन से हुआ खुलासा!

 

 

हरिद्वार।रोशनाबाद जिला जेल में निरुद्ध बंदियों में से 15 बंदियों में hiv संक्रमण मिलने के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर वायरल समाचारों का जेल प्रशासन की ओर से भले ही खंडन किया जा रहा हो लेकिन यह भी सत्य है कि अपने प्रेस नोट में जेल प्रशासन ने यह माना है कि 23 बंदियों में hiv संक्रमण मिला था जिनमें एक बंदी तो पिछले दस वर्षों से जेल की सींखचों में कैद है। ऐसे बंदी में लक्ष्ण मिलने से बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं?वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से जारी प्रेस नोट को हम हूबहू प्रकाशित कर रहे हैं।वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने अवगत कराया कि कुछ समाचार चौनल एवं सोशल मीडिया ग्रुप में यह खबर प्रसारित हो रही है कि दिनांक 07.04.2025 को जिला कारागार, हरिद्वार में आयोजित हेल्थ कैम्प में 15 बंदी एच०आई० वी० पॉजिटिव निकले।

उन्होंने यह भी अवगत कराया कि यह खबर तथ्यहीन एवं भ्रामक है, दिनांक 07.04.2025 को आयोजित हेल्थ कैम्प में टी०बी० की जांच हुई थी, न कि एच०आई०वी० की।

इस सम्बंध में उन्होंने अवगत कराया है कि समय-समय पर कारागार में प्रवेश करने वाले प्रत्येक बंदी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है, जिसके अन्तर्गत एच०आई०वी० का भी परीक्षण किया जाता है। समय-समय पर आये 23 बंदियों में एच०आई०वी० के लक्षण मिले थे तथा उक्त 23 बंदियों में से कुछ बंदी लगभग 05 माह, कुछ 06 माह, कुछ 02 माह, कुछ 01 माह से कारागार में निरूद्ध हैं तथा 01 बंदी जो कि लगभग 10 वर्ष से इस कारागार में निरूद्ध है, भी एच०आई०वी० पॉजिटिव है। एच०आई०वी० पॉजिटिव पाये गये उक्त बंदी का ए०आर०टी० सेंटर से उपचार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!