उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

सिडकुल में नकली शैम्पू फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 लाख के माल के साथ 3 गिरफ़्तार

हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए डैंसो चौक के पास चल रही नकली शैम्पू फैक्टरी का भंडाफोड़ दिया। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने मौके से करीब 15 लाख का माल बरामद कर तीन लोगो को गिरफ़्तार किया है व एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया है।

                        थानाध्यक्ष सिडकुल नितेश शर्मा

प्राप्त जानकारी के अनुसार डेंसो चौक क्षेत्र के एक मकान में लंबे समय से अवैध रूप से नकली शैंपू तैयार करने का कारोबार चल रहा था। मुखबीर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष सिडकुल नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की। जैसे ही फैक्टरी का दरवाजा खुला, अंदर का नजारा चौंकाने वाला था। कमरे में हजारों पाउच और बोतलें पड़ी थीं, जिन पर मशहूर ब्रांड क्लिनिक प्लस और सनसिल्क का लेबल लगा था। पहली नजर में ये असली उत्पादों जैसे ही दिखाई दे रहे थे, लेकिन जांच करने पर इनकी असलियत सामने आ गई।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह लंबे समय से हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड जैसी नामी कंपनी के ब्रांड की आड़ में नकली शैंपू बना रहा था। आरोपित सस्ते केमिकल और रंग का इस्तेमाल कर नकली शैंपू तैयार करते थे और फिर उसे असली पैकिंग की तरह पैक करके बाजार में सप्लाई किया जाता था। प्राथमिक जांच में यह भी पता चला है कि इन नकली उत्पादों की सप्लाई हरिद्वार से लेकर आस-पास के जिलों तक की जा रही थी। सिडकुल पुलिस ने मौके से तीन आरोपितों को दबोचा। उनकी पहचान इस प्रकार है—

1. हसीन अहमद, पुत्र शकील अहमद, निवासी पठान चौक, लंढौरा, मंगलौर, जनपद हरिद्वार।

2. शहबान, पुत्र बशीर, निवासी माता वाला मोहल्ला, लंढौरा, मंगलौर, जनपद हरिद्वार।

3. मोहसिन, पुत्र ईखलाक, निवासी माता वाला मोहल्ला, लंढौरा, मंगलौर, जनपद हरिद्वार।

पुलिस के मुताबिक, एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!