सम्मान: एचआरडीएन अल्ताफ हुसैन को मिला प्रतिष्ठित फाल्कन पुरुस्कार
दिल्ली।दिल्ली के होटल ली मेरिडियन में आयोजित एजीएम के दौरान एनएचआरडीएन उत्तराखंड चैप्टर के लिए प्रख्यात एनएचआरडीएन अल्ताफ हुसैन को फाल्कन अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर अल्ताफ हुसैन ने कहा कि एनएचआरडीएन टीम का हिस्सा होने पर उन्हें गर्व है।गौरतलब है कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी एचआरडीएन अल्ताफ हुसैन अब तक राष्ट्रीय स्तर पर दर्जनों बार सम्मानित होकर आईटीसी व हरिद्वार ही नहीं उत्तराखंड के औद्योगिक जगत का नाम रोशन कर चुके हैं।
सोमवार की रात्रि में दिल्ली के होटल ली मेरिडियन दिल्ली में एनएचआरडीएन के 50वें राष्ट्रीय सम्मेलन/एजीएम में उत्तराखंड चैप्टर के अध्यक्ष के रूप में आईटीसी हरिद्वार में कार्यरत अल्ताफ हुसैन को राष्ट्रीय एचआरडी नेटवर्क फाल्कन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय एचआरडी नेटवर्क फाल्कन पुरस्कार प्राप्त करते हुए उन्होने कहा कि मैं ये सम्मान पाकर बहुत ज्यादा उत्साहित हूं,वही एनएचआरडीएन परिवार का हिस्सा होने पर मुझे गर्व है और अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देकर खुश हूं। इस प्रतिष्ठित फाल्कन पुरस्कार और गौरवान्वित करने वाले सम्मान के लिए मुझ पर विचार करने के लिए मैं एनएचआरडीएन की टीम को को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।आप को बता दे कि अल्ताफ हुसैन शीर्ष वैश्विक मानव संसाधन नेताओं के साथ व्यावहारिक चर्चाओं से प्रेरित है, जो कई मानव संसाधन पेशेवरों, एनएचआरडीएन के छात्र कार्यक्रमों, मानव संसाधन कॉन्क्लेव आदि के साथ संस्थानों को शिक्षित और पोषित कर रहे हैं। और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में हमारे लक्ष्य की दिशा में देश के विकास में महान योगदान सुनिश्चित कर रहे हैं।