
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में अवैध चरस बेच रहे एक हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने दबोच लिया।आरोपी के कब्जे से 152 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

कनखल थानअध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि उत्तराखंड ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के आदेश पर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हुए है।शनिवार को चेतक पुलिसकर्मी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे गश्त करते हुए बैरागी कैंप पहुंचे तो एक युवक पुलिस को देख कर मुड़कर जाने लगा पुलिस कर्मियों ने पीछा कर थोड़ी दूर युवक को पकड़ लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 152 ग्राम अवैध चरस मिली है। थाने लाकर आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि कनखल थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
आरोपी ने अपना नाम भोला पुत्र किशनचंद निवासी कुम्हारगढ़ थाना कनखल बताया है। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम
1- उ0नि0 धनीराम शर्मा
2- हे0 का0 320 जितेंद्र सिंह
3- कांस0 965 संजू सैनी