तेज़ रफ्तार बोलेरो पिकअप ने युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा घायल!
मृतक के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज...

हरिद्वार। हिट एंड रन के मामले थमने का नाम नही लें रहे है। हरिद्वार में आए दिन तेज़ रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से कोई न कोई व्यक्ति अपनी जान गवां रहा है। ताज़ा मामला सिडकुल क्षेत्र का है। लंच लेकर लौट रहे दो युवकों तेज़ रफ्तार बोलेरो पिकअप ने टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं सिडकुल पुलिस ने पिता की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज क़र लिया है। पुलिस घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है।
जानकारी के मुताबिक रमेश कुमार पुत्र स्व. गजोधर निवासी ग्राम करनपुर मुर्तिहा पोस्ट रजागंज थाना गोला गोकरननाथ, जिला लखीमपुर खीरी उत्तरप्रदेश हाल निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल ने पुलिस को शिकायत क़र बताया कि उसका पुत्र ऋषिवेदा सिडकुल कम्पनी में कार्य करता है। बीते 12 मार्च को उसका पुत्र अभिषेक अपने साथी मोहित के साथ दोपहर मे कंपनी से लंच लेने के लिए रोशनाबाद कचहरी मे गया था। लंच लेने के बाद दोनों वापस कंपनी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान हैवल्स कम्पनी के पास पहुंचे तो एक तेज़ रफ्तार सफ़ेद रंग की महिंद्रा बोलेरो पिकअप (लोडर वाहन) ने दोनों को टक्कर मार दी। जिससे वह सडक पर गिर गए और दोनों को गंभीर चोटे आई। राहगीरों के रोकने पर पिकअप चालक दोनों युवकों को मेट्रो अस्पताल में छोड़ क़र फरार हो गया। वहीं अभिषेक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ऐम्स के लिए रेफर क़र दिया। ज़ब परिजन उसको ऐम्स लेकर गए तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित क़र दिया। थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज क़र लिया गया है। शिनाख्त के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा खंगालें जा रहे है।