उत्तराखंडहरिद्वार

नशे के सौदागरों पर हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही जारी, जनपद में तेजी चल रहा धामी का अभियान…

50.56ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार।

हरिद्वार पुलिस ने नशा माफियाओं पर अपना शिकंजा कसा हुआ है।वही रविवार को रानीपुर पुलिस ने 50.56 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी युवक गिरफ्तार किया है।आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 को सफल बनाने के लिए हरिद्वार जिले के सभी कोतवाली थाना प्रभारी को नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हुए हैं। रविवार को रानीपुर कोतवाली पुलिस ने शिवालिक नगर के पलटूराम चौक से 50.56ग्राम अवैध स्मैक के साथ आरोपी मदन पुत्र सुखबीर सिंह निवासी हरिपुरकला थाना रायवाला देहरादून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस टीम
1- स्वपनिल मुयाल, क्षेत्राधिकारी सदर हरिद्वार
2- नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
3- उ0नि0 महिपाल सैनी, कोतवाली रानीपुर
4- उ0नि0 रणजीत तोमर, प्रभारी सीआईयू हरिद्वार
5- हे0का0 292 पंकज देवली, कोतवाली रानीपुर
6- का0 409 प्रेम सिंह, कोतवाली रानीपर
7- का0 176 गम्भीर, कोतवाली रानीपुर
8- का0 444 महेशान्द जोशी, कोतवाली रानीपुर
9- हे0का0 154 कुश कुमार, एडीटीएफ टीम
10-हे0का0 217 देशराज, एडीटीएफ टीम
11- का0 563 प्रमोद बिष्ट, एडीटीएफ टीम

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!