उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन हरिद्वार का प्रथम त्रिवार्षिक अधिवेशन संपन्न

हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन हरिद्वार के प्रथम त्रिवार्षिक अधिवेशन उपरांत आज नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का अभिनन्दन किया गया। साथ ही अधिवेशन को संपन्न कराने वाली लक्सर एवं खानपुर कि टीम को सम्मानित किया गया। चुनाव अधिकारी ने विधिवत कार्यकारिणी कि घोषणा जिसमे जितेंद्र सिंह को पुनः अध्यक्ष एवं दर्शन सिंह पंवार को महामंत्री घोषित किया गया।

विदित हो कि लक्सर के चंदन पैलेस में 20 जुलाई अधिवेशन संपन्न हुआ था। उसमें एक बार पुनः जितेंद्र सिंह को जिला अध्यक्ष और दर्शन सिंह पँवार को जिला महामंत्री और राजेश कुमार को जिला कोषाध्यक्ष की कमान सौंपी गई तथा समस्त संस्थापक सदस्यों का निविरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ। आज इसी श्रृंखला में नाव निर्वाचित कार्यकारिणी का अभिनन्दन किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी सुनील नेगी ने सभी पदाधिकारी के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की। जिसमें जितेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष, गोपाल कृष्ण भट्टाचार्य जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉक्टर शिवा अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष, दर्शन सिंह पँवार जिला महामंत्री, राजेश कुमार जिला कोषाध्यक्ष, अमरक्रांति जिला संयुक्त मंत्री, शरद भारद्वाज जिला उपमंत्री, रवि कुमार गोस्वामी जिला संगठन मंत्री और अमित कुमार कश्यप जिला लेखा निरीक्षक निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये । आज 6 ब्लॉक इकाइयों ने अपने नवनिर्वाचित जिला पदाधिकारीयों का पुष्प गुच्छ देकर एवं माला पहनाकर स्वागत और सम्मान समारोह आयोजित किया । इस अवसर पर पुनः जिला अध्यक्ष बनने पर जिला अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह ने संगठन के सभी सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि, संगठन जिस रफ्तार से वर्तमान में काम कर रहा है उसी रफ्तार से भविष्य में भी करने का प्रयास किया जाएगा।

नव निर्वाचित जिला महामंत्री दर्शन सिंह पँवार ने सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा की हम पर पुनः विश्वास करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। हम आपके विश्वास को कायम रखते हुए नई पारी में पूरे जोश, जुनून, ऊर्जा, और उत्साह के साथ छात्र हित,विद्यालय हित, एवं शिक्षक हित में पूरे मनोयोग से कार्य करेंगे। इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल भट्टाचार्य, जिला उपाध्यक्ष डॉ शिवा अग्रवाल, सोमपाल पँवार, अजय चौहान,कुलदीप सिंह,घनश्याम सिंह , अमरीश चौहान, चंद्रकांत बिष्ट अनिल शर्मा अमर क्रांति,सुनील नेगी,पुष्पेन्द्र कुमार, आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में,जसविंदर कुमार, नितिन कुमार, अजय कुमार, गोरखपाल, भारत मोहन गौड़,प्रमोद अदाना, परविंदर गुप्ता, डॉक्टर रजनीश, कुंवर सिंह,विनेश चौहान, अश्विनी कुमार, अवधेश पालीवाल, विजय सिंह, गेंदा सिंह, सुरेश पाल, भारत चौहान, अतुल,भरत बुटोला, गोपाल चौहान,रूपकराज, विनोद पोखरियाल, मनोज सहगल, राजीव चौहान,ऋतुराज, गुलजार अहमद, श्रीमती मधु उपाध्याय, गीतांजलि शर्मा,मो0 यूसुफ सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों ने मौजूद रह कर नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!