सड़क हादसे में घायल हुए भूमानन्द कर्मचारी की मौत ..
हरिद्वार।ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली हाईवे पर मोटरसाइकिल से भूमानन्द हॉस्पिटल ड्यूटी जा रहे युवक को वाहन चालक ने लापरवाही से चलते हुए टक्कर मार घायल कर दिया था।उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि मृतक के भाई राम कुमार पुत्र समय सिंह निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद ने तहरीर देकर बताया कि बीती 19 अगस्त को प्रार्थी का भाई अनुज पाल मोटरसाइकिल से भूमानंद हॉस्पिटल ड्यूटी के लिए जा रहा था हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने लापरवाही से चलते हुए भाई को टक्कर मार कर घायल कर दिया था। जिसे घायल व्यवस्था में भूमानन्द हॉस्पिटल भर्ती कराया गया परंतु हालत गंभीर होने पर एम्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था। उपचार के दौरान 27 अगस्त को अनुज की मौत हो गयी।पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू दी है।