घर में घुसकर परिवार से मारपीट, कथित समाजसेवी समेत आठ नामजद
हरिद्वार। ज्वालापुर के मोहल्ला कोटरावान में कथित समाजसेवी ने अपने भाईयों और परिवार के लोगों के साथ मिलकर पड़ोसी परिवार के घर में घुसकर मारपीट कर दी। गाली-गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी कथित समाजसेवी सहित आठ आरोपियों के खिलाफ मारपीट, बलवा, घर में घुसना सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट सहित अन्य मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।
कोटरवान निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि उनका पड़ोसी नदीम, सलीम, तसलीम पुत्रगण तहसीन निवासी मोहल्ला कोटरावान से प्रापर्टी का विवाद चल रहा है। नदीम ने स्टे ले रखा है। तीन अप्रैल की दोपहर वह अपने घर पर थीं इसी बीच देखा कि नदीम, सलीम, तसलीम विवादित प्रापर्टी पर निर्माण कार्य कराकर उनके हिस्से की तरफ तोड़फोड़ कर कब्जाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने व पति राव मसदर ने स्टे होने के बाद भी तोड़फोड करने को लेकर सवाल किए तो नदीम, सलीम, तसलीम ने तैश में आकर पापन पुत्र मासूम, शानू पुत्र इसरार निवासीगण मोहल्ला कोटरावान भी को बुला लिया और सभी राव मसदर, भांजे राव राहिल व नाबालिग पुत्र के साथ मारपीट शुरू कर दी।
थप्पड़- मुक्कों व लाठी-डंडों से मारपीट की। उन्हें बचाने घर के बाहर आई तो नदीम, सलीम, तसलीम, पापन, शानू व बेबी पत्नी पापन, फैमिदा पत्नी तहसीन, शोभी पुत्री तहसीन अपने हाथों में लाठी डण्डे व ईंट लेकर परिवार को गालियां देते हुए उनके घर में घुस आए। जहां परिवार से मारपीट की। शोर शराबा होने पर कुछ लोगों ने आकर उन्हें बचाया। तब उन्हें धमकी दी कि आज तो बच गए अगर आईन्दा कब्जा करने से रोका तो उन्हें जान से मार देंगे। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।