नशामुक्त अभियान: पांच किलो गांजे के साथ दो गिरफ्तार, स्कूटी व कार बरामद!
इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व मे रानीपुर पुलिस व ANTF को मिली सफलता...
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस व एएनटीएफ ने नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत एक नाबालिक सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके कब्जे से पांच किलो गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों का एक साथ मौक़े से फरार हो गया। पुलिस ने उनके पास से स्कूटी व कार भी बरामद की है। वही नाबालिक को किशोर ग्रह भेज दिया है। फरार आरोपी की तलाश मे टीम जुट गई है।
जानकारी देते हुए एसपी सिटी पंकज गौरोला ने बताया कि एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल द्वारा नशा मुक्त देवभूमि बनाने हेतु लगातार अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थो/नशा तस्करों की धरपकड़ की कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस व एएनटीएफ द्वारा संयुक्त रूप से नशा तस्करों के विरूद्ध अभियान चलाकर सोमवार को चैकिंग के दौराने ग्राम सलेमपुर जाने वाले तिराहा पर संदिग्ध अवस्था में खड़ी एक कार बलेनो व एक बिना नम्बर की स्कूटी दिखाई दी। पुलिसकर्मियों को देख कर दोनों वाहन चालक वाहन लेकर भागने लगे। दोनों वाहनों का पीछा करते हुए पुलिस टीम ने सलेमपुर गेट के पास कंज पोडेक्ट कम्पनी के सामने सिडकुल-बहादराबाद हाईवे पर ओवरटेकर कर कार को रोक लिया गया परन्तु स्कूटी चालक स्कूटी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पुलिस व एएनटीएफ टीम को कार में संदिग्ध व्यक्ति मोहसिन व एक बाल अपचारी किशोर मिले। वाहनों की तालाशी लेने पर कार से 03 किलो गाँजा तथा स्कूटी की डिग्गी से 02 किलो गाँजा बरामद किया गया जिसकी कीमती करीब 75 हजार रूपये आँकी गई है। बरामदगी के आधार पर मोहसिन को हिरासत में लेकर बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया। एसएसआई मनोहर रावत ने बताया कि पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि स्कूटी छोड़कर भागने वाले व्यक्ति का नाम निखिल है। बाल अपचारी के पिता इरफान उर्फ राजा पुत्र असरफ निवासी धोबी मोहल्ला सलेमपुर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार में स्मैक, गाँजा व शराब का धंधा करता है व अपने बेटे, मोहसिन तथा निखिल से इन नशीले पदार्थों की लोकल मे सप्लाई करवाता है। बाल अपचारी का पिता इरफान उर्फ राजा थाना रानीपुर का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर भी है, जिसके विरूद्ध थाने पर दर्जनों अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपित, बाल अपचारी किशोर तथा फरार आरोपितों के विरूद्ध कोतवाली रानीपुर में एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज किया गया है।
नाम पता आरोपित:-
1. मोहसिन पुत्र शौकीन निवासी ग्राम मच्छरहेडी थाना नकुड जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 27 वर्ष
2. बाल अपचारी किशोर
बरामदगी:-
1. 05 किग्रा गाँजा
2. एक कार बलेनो न0 JK12A-6666
3. एक स्कूटी बिना नम्बर
फरार आरोपीगण:-
1. निखिल पुत्र रामू निवासी मोहल्ला रुदुई निकट रऊजा अड्डा थाना शाहजहापुर जनपद शाहशाहपुर उ0प्र0
2. इरफान उर्फ राजा पुत्र असरफ निवासी धोबी मोहल्ला सलेमपुर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कमल मोहन भण्डारी
2. उ0नि0 अर्जुन कुमार
3. हे0का0 गोपीचन्द
4. का0 हरीश राणा
ANTF टीम:-
1. उ0नि0 रणजीत सिंह
2. HC मुकेश कुमार
3. HC राजवर्थन
4. HC सुनील कुमार
5. का0 सतेन्द्र चौधरी