हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो नाबालिक किशोरीयो से दुष्कर्म करने के आरोप में FDX डांस क्लास संचालक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज गया है।
ज्वालापुर सीओ शांतनु पाराशर ने बताया कि 22 दिसम्बर को नाबालिक किशोरीयो के माता-पिता ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया कि 16 वर्ष की नाबालिक बेटी पिछले कई दिनो से गुमशुम व बीमार थी।मां ने नाबालिक बेटी को डाक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने बेटी का अल्ट्रासाण्ड करने के लिए कहा तो तब बेटी अपनी मां को रोत हुए आपबीती बताई कि उसके साथ FDX डांस क्लास के डांस टीचर आशू ने लगभग 5 महिने पहले डांस क्लास आर्यनगर चौक चावला फर्नीचर के ऊपर डांस क्लास के समय से पहले बुलाकर जबरजस्ती दुष्कर्म किया और आपने मोबाइल फोन से अश्लील वीडियो बनाई किसी को बताने पर जान से मारने व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। नाबालिक किशोरी गर्भवती होने पर आरोपी गोली खिलाकर गर्भपात करा दिया था।वही दूसरी किशोरी के पिता ने बताया कि उसकी बेटी के साथ भी डांस संचालक ने डरा धमका कर मारपीट कर दुष्कर्म किया है।पुलिस ने आरोपी डांस संचालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे।उप नि सोनल रावत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। गठित टीम द्वारा आरोपी के स्थानों पर दबिश देकर सोमवार की देर रात गोविंदपुरी घाट से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली लाकर आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम आशीष सिंह उर्फ आशु पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र निवासी सिंह गोविंदपुरी कॉलोनी SMJN वाली गली बताया है।पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम में
उप,नि सोनल रावत,
उप नि, ललिता चुफाल
का, आशीष शर्मा
का, गोपाल तोमर शामिल रहे हैं