Blog

डेंगू से लड़ने को लेकर निगम की टीमों ने संभाला मौर्चा, जागरूकता अभियान के साथ चल रहा कीटनाशकों का छिड़काव

हरिद्वार: डेंगू समेत कई गंभीर बीमारियों ने ज्वालापुर क्षेत्र में पैर पसारने शुरू कर दिए है जिस कारण आम जनता से लेकर सरकारी विभाग में डेंगू का प्रकोप बखूबी देखने को मिल रहा है। जिससे निपटने को लेकर नगर निगम हरिद्वार द्वारा कमर कसनी शुरू कर दी गई और डेंगू से लगातार टक्कर को निगम की कई टीमें निगम वार्डो में डटी हुई है। निगम की इन टीमों द्वारा हरिद्वार समेत ज्वालापुर क्षेत्रों में भी डेंगू लारवा नष्ट करने को लेकर गली मोहल्लों में जाकर जागरूकता अभियान चलाए जा रहें है साथ ही घर-घर जानकारी देते हुए कीटनाशकों का छिड़काव किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के आदेश पर सोमवार को सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार के नेतृत्व वाली एक टीम वार्ड 41 हज्जाबान पहुँची जिनके द्वारा वार्डवासियों को डेंगू से बचाव के संबंध में जागरूक करते हुए कीटनाशकों का छिड़काव भी करवाया गया। वार्ड41 में पहुँची इस टीम द्वारा घर-घर जाकर लारवा नष्ट करने का काम किया गया साथ ही लोगों को इस गंभीर बीमारी से लड़ने को लेकर जागरूक किया गया। तो वंही वार्ड सुपरवाइजर अरूण चंचल द्वारा वार्ड की उन जगहों को चिन्हित करते हुए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया जहाँ लार्वा पाए जाने की संभावना सबसे अधिक हो सकती है। बता दें कि सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार द्वारा स्थानीय लोगों को बताया गया कि डेंगू की अभी तक कोई दवाई न होने के कारण जागरूकता ही इसका सबसे बड़ा बचाव है यदि हर घर जागरूक होगा तो डेंगू से लड़ना आसान हो जायेगा।
वंही इस टीम के साथ क्षेत्रीय पार्षद इसरार सलमानी भी मौजूद रहे जिनके द्वारा नगर निगम की टीम का सहयोग करते हुए वार्डवासियों को बताया गया कि अगर डेंगू को नष्ट करना है तो।उसे शुरुआती तौर पर ही खत्म करना होगा जिसके लिए डेंगू के लार्वा का नष्ट किया जाना बहुत जरूरी है।

इस मौके पर निगम कर्मचारियों में सुपरवाइजर अरुण चंचल उर्फ बंटी, दीपक कुमार, व मुराद अली आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!