सफलता महिला के कान से कुंडल झपटने वाला बाइक सवार 24 घंटे में गिरफ्तार।
शहर में चेन स्नेचर गैंग सक्रिय, लगातार वारादातों से दहशत, एक हफ्ते के भीतर चार घटना।

हरिद्वार।ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दिन दहाड़े महिला के कान से कुंडल छीनने कर फरार होने वाले बाइक सवार युवक को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दबोचने में सफलता मिली है।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को सीज कर दिया है।

ज्वालापुर कोतवाली वरिष्ठ उप निरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार ने बताया कि

शुक्रवार की दोपहर क्षेत्र की एक महिला दीप्ती रावत पत्नी सुरेन्द्र रावत निवसी गढवाल एन्कलेव रामान्द इन्सिट्यूट के पास ज्वालापुर हरिद्वार अपने बच्चो को स्कूल लेने जा रही थी। एक व्यक्ति द्वारा महिला का पीछा कर रहा था।महिला पर नजर रखी हुई थी।महिला बच्चो को लेकर पैदल घर जा रही थी तो एक मोटर साईकिल पर सवार व्यक्ति ने पीछे से झपट्टा मारकर महिला के कान से उसके कुण्डल छिन रफू चक्कर हो गया। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर अज्ञात बाइक सवार व्यक्ति खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटना का खुलसा करने के लिए निर्देश दिए। थाना क्षेत्रांतर्गत अलग अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वार घटना स्थल सीसीटीवी कैमरे चैक करते हुए आस पास के लोगो से भी पूछताछ की गयी। क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया शनिवार रात को थाना ज्वालापुर पुलिस टीम द्वारा नहर पटरी पर वाहन चैकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल सवार व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया जो पुलिस को देखकर मोटर साईकिल वापस मोडकर भागने का प्रयास करते हुए मोटर साईकिल से गिर गया। पुलिस टीम ने आरोपी को नहर पटरी ज्वालापुर से पकड लिया। कोतवाली लाकर पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नसरत पुत्र खलील निवासी इक्कड कला थाना पथरी हरिद्वार बताया है।आरोपी ने पुलिस पूछताछ कबूला दोपहर के वक्त जब महिला अकेले पैदल जा रही थी तो मौका देखकर मैने उसके कान से कुण्डल छिन कर बाइक से भाग गया था।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
बरामदगी-
1- 02 कुण्डल पीली धातू (छिने हुए)
2- घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस रंग सिल्वर नं0-UK-08-AP-8479
पुलिस टीम में
1-30नि0 देवेन्द्र चौहान
2-हे0का0 242 हिमेश
3-का0 699 दिनेश
4-का0 09 रोहित बरोडिया
5-का0 514 मनोज डोभाल



