अभियान: पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोभाल के आदेश पर पांवधोई में सजी नशे के विरुद्ध चौपाल, भारी संख्या मे मौजूद रहा युवा वर्ग
नशे को लेकर पहले अपने घर का फिर आस-पड़ोस का रखें ध्यान, जारी रखें यही अभियान- संतोष सेमवाल
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर प्रदेश भर में नशा मुक्ति को लेकर चल रहे हैं अभियान को हरिद्वार पुलिस द्वारा साकार करने में लगातार प्रयास किए जा रहे है।
प्रदेश को 2025 तक नशा मुक्त किए जाने को लेकर जारी अभियान में जनपद हरिद्वार पुलिस द्वारा कप्तान प्रमेंद्र डोभाल के आदेश पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है और मुहिम को साकार किए जाने को लेकर हर संभव कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर कुंदन सिंह राणा के आदेश पर एसएसआई ज्वालापुर संतोष सेमवाल के नेतृत्व में एक चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया जिसमे नोजवानों की एक भारी भीड़ भी शामिल रही।
एसएसआई संतोष सेमवाल द्वारा लोगों को जागरुक करते हुए बताया गया कि नशा प्रदेश के लिए के लिए एक गंभीर समस्या बना हुआ है। इस समस्या से निपटने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पुलिस का सहयोग करते हुए इसके खिलाफ लड़ना होगा। जिससे प्रदेश मुखिया पुष्कर सिंह धामी की महिम को साकार किया जा सकेगा और नशे को जड़ से मिटाया जा सकेगा। नशे को मिटाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के साथ-साथ आस पड़ोस में भी नशे के खिलाफ मोर्चा खोलना होगा और यदि किसी को भी नशा बेचने के संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो वह सीधा पुलिस से संपर्क करे उसकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी। इसी के साथ चौपाल का नेतृत्व कर रहे एसएसआई द्वारा लोगों को साइबर क्राइम के बारे में भी जानकारी दी गई और साइबर फ्रोडस से सतर्क रहने के लिए कहा गया।
इस मौके पर एसएसआई ज्वालापुर संतोष सेमवाल, प्रभारी बाजार चौकी संदीपा भंडारी, पार्षद पति सद्दीक गौड़, पार्षद रियाज अंसारी, पार्षद पुत्र लाली, समाजसेवी अकरम चौधरी, गुलफाम अहमद, मोबीन अली, मोहसिन अंसारी आदि मौजूद रहे।