अभियान: क़ृषि मंडी मे शराब पी रहे आवारा व्यक्तियों के खिलाफ ज्वालापुर पुलिस की कार्रवाई, पुलिस को देख दौड़े शराबी
ज्वालापुर कोतवाल विजय सिंह के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी आशीष नेगी ने चलाया अभियान...
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाल विजय सिंह के नेतृत्व मे कोतवाली पुलिस द्वारा क़ृषि उत्पादन मंडी समिति ज्वालापुर मे अवैध रूप से शराब व जुआ खेल रहे आवारा व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कार्रवाई की गई है। पुलिस को काफी समय से इसकी शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद बीते तीन दिनों से मंडी मे बैठ कर शराब पी रहे आवारा व्यक्तियों के खिलाफ ज्वालापुर पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है।
जानकारी के अनुसार सराय रोड स्थित क़ृषि उत्पादन मंडी समिति ज्वालापुर मे कुछ आवारा व्यक्तियों द्वारा शाम होने के बाद क़ृषि मंडी मे बैठ कर शराब व जुआ खेला जा रहा था। मंडी प्रशासन द्वारा भी मामले मे नज़रअंदाजी बरती जा रही थी। जिसके बाद ज्वालापुर पुलिस को मिली शिकायत पर ज्वालापुर कोतवाल विजय सिंह के निर्देश पर चौकी प्रभारी बाजार आशीष नेगी द्वारा हें.का. अनूप सिंह व का. दिनेश के साथ अभियान चलाते हुए मंडी मे शराब पी रहे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
पुलिस की इस कार्रवाई की व्यपारियों व स्थानीय लोगो द्वारा प्रशंसा की गई। वही, ज्वालापुर कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है, ऐसे लोगो के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।