वीडियो: नशे में धुत एसओ ने एक के बाद एक तीन वाहनों को मारी टक्कर, राहगीरों ने पकड़ कर बनाई वीडियो!
एसएसपी ने किया निलंबित, खुद के ही थाने में दर्ज हुआ मुकदमा...

देहरादून। शहर के पॉश इलाके राजपुर में रात के करीब साढ़े नौ बजे एसओ राजपुर शैंकी कुमार ने नशे में धुत हो कर अपनी कार से एक के बाद एक तीन वाहनों को टक्कर मारी। जिसके बाद वह वहां से भागने लगे तो लोगों की भीड़ ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी विडियो बनाने लगे। देखते ही देखते वीडियो पूरे शहर में वायरल हो गया। इसमें सादे कपड़ों में शैंकी दुर्घटना के बाद एक कुर्सी में बैठा दिख रहा है। लोग घेरने लगे तो उठकर जाने लगा, लेकिन नशे के कारण चल तक नहीं पाया। इसी दौरान चीता पुलिसकर्मी आए और उसे साथ ले जाने लगे, लेकिन मौजूद लोगों ने रोक लिया।
जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून ने शैंकी कुमार पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। मेडिकल के बाद राजपुर थाने में ही उनपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कालसी थाना प्रभारी दीपक धारीवाल को राजपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है।



