उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

खुलासा: पत्नी के कातिल को बुग्गावाला पुलिस ने 36 घंटे में गिरफ्तार क़र भेजा सलाखों के पीछे!

बाइक की चाबी न देने पर पति ने ही सर फर्श में पटक क़र उतारा था मौत के घाट...

हरिद्वार। बुग्गावाला पुलिस ने पत्नी का सिर फर्श पर पटक उसको मौत के घाट उतारने वाले शराबी पति को 36 घंटे के भीतर गिरफ्तार क़र लिया है। मृतका की बहन ने गिरफ्तार आरोपी सहित दस लोगों के खिलाफ दहेज़ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

हरिद्वार:- एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल

जानकारी के मुताबिक बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बंदरजुड़ गांव निवासी इरशाद की शादी तीन साल पहले उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर क्षेत्र में रसूलपुर गांव निवासी इसराना (33) के साथ हुई थी। मृतका इसराना के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से ही दहेज के लिए इसराना को प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस को दी जानकारी में इसराना के ससुराल पक्ष वालों ने बताया कि 15 मार्च शाम करीब सात बजे इसराना का पति इरशाद शराब पीकर घर आया। इस दौरान इरशाद का पत्नी इसराना से बाइक की चाबी मांगने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि इरशाद ने इसराना की जमकर पिटाई कर दी। इसराना ने विरोध किया तो इरशाद ने उसका सिर फर्श पर पटक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल इसराना को ससुराल पक्ष वाले ही अस्पताल लेकर गए। जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद आरोपी पति इरशाद मौके से फरार हो गया। उधर घटना की जानकारी मिलने पर बुग्गावाला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया।

फ़ाइल फोटो: इंस्पेक्टर बुग्गावाला भगवान मेहर।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर बुग्गावाला पुलिस ने मृतका की बहन की शिकायत पर 10 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज क़र आरोपी पति की तलाश शुरू की गई। बुग्गावाला थाना प्रभारी निरीक्षक भगवान मेहर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत के बाद मुखबिर की सूचना पर सोमवार को क्षेत्र के कुड़कावाला तिराह पर बाहर भागने की फिराक मे खड़े इरशाद को जाल बिछाकर दबोचा लिया। बुग्गावाला थाना प्रभारी निरीक्षक भगवान मेहर ने बताया कि इरसाद पुत्र शफक्कत नि0 ग्राम बन्दरजूड थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार क़र जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम:-

1. प्रभारी निरीक्षक भगवान महर

2. अ0उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह

3. हे0का0 गोपाल कुमार

4. कानि0 हरिओम

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!