लक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 02 शातिर गिरफ्तार
लक्सर/हरिद्वार। लक्सर पुलिस ने एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाले सक्रिय गैंग का पर्दाफाश किया है। बीते 13 सितंबर से 15 नवंबर 2025 तक लक्सर क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु विशेष टीम गठित की गई थी। प्रभारी निरीक्षक लक्सर के नेतृत्व में टीम ने डिजिटल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल पुलिसिंग के आधार पर कई साक्ष्य जुटाए तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर संदिग्धों पर निगरानी बढ़ाई। इसी क्रम में 16 नवंबर को पुलिस ने लक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के सामने पानी की टंकी के पास से दो संदिग्ध—मुराद और अमित—को दबोचा, जिनकी निशानदेही पर रेलवे स्टेशन के पीछे खंडहर से चोरी की गई 08 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि नशे और आवारा गर्दी के चलते वे लक्सर व हरिद्वार क्षेत्र से मोटरसाइकिलें चोरी कर सस्ते दामों में राहगीरों को बेच देते थे।
गिरफ्तार आरोपी मुराद पुत्र मुर्तजीम निवासी गाडोवाली पथरी और अमित पुत्र मोहर सिंह निवासी पीपली लक्सर दोनों के विरुद्ध ज्वालापुर, लक्सर, बहादराबाद, पथरी व कनखल सहित कई थानों में चोरी से जुड़े दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं तथा वे पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके हैं। बरामद मोटरसाइकिलों के रजिस्ट्रेशन, चेसिस और इंजन नंबरों की पुलिस द्वारा विधिवत सत्यापन प्रक्रिया जारी है, जिन्हें शीघ्र ही rightful owners को सुपुर्द किया जाएगा। इस सफल अभियान में लक्सर प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण, उपनिरीक्षक विपिन कुमार, उपनिरीक्षक आशीष भट्ट, हे0कानि0 शमशेर खां, हे0कानि0 राजपाल, हे0कानि0 विनोद कुमार, कानि0 नवीन चन्द, कानि0 वीरेन्द्र, कानि0 सुरेश चौहान व होमगार्ड इमरान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



