बाबूओं ने चुनाव ड्यूटी में ही कर दिया खेला,उपशिक्षा अधिकारी बाहदराबाद का मामला
हरिद्वार। लोकसभा सामान्य निर्वाचन में कार्मिकों की ड्यूटी आनी शुरू हो गई है। एक तरफ जहाँ प्रशिक्षण की तैयारियां चल रही हैँ वहीँ दूसरी और उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाबूओं ने ही ड्यूटी में खेला कर दिया। बताते हैँ की निर्वाचन विभाग को भेजी कार्मिकों की सूची से ही कुछ चहेते शिक्षकों के नाम गायब कर दिये गए। इनकी संख्या 100 से ज्यादा बताई जा रही है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों निर्वाचन विभाग ने समस्त विभागों से उनके कर्मचारियों का व्योरा माँगा था। बताते हैँ की उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय बहादराबाद से शिक्षकों की सूची तैयार की गई। तथोई सूची को निर्वाचन विभाग को प्रेषित किया गया जिससे शिक्षकों एवं कर्मचारियों का डाटा फीड किया जा सके। जानकारी मिली है कि बाबू ने इस लिस्ट बनाने में ही खेला कर दिया। कुल जमा 914 कार्मिकों की सूची में से 100 से अधिक चाहते शिक्षकों के नाम गायब कर दिए गए। सूत्र बताते हैं कि इन शिक्षकों के नाम निर्वाचन को प्रेषित ही नहीं किए गए। अब जब ड्यूटी आनी शुरू हुई तो यह मामला सामने आया। विदित हो की विकासखंड बहादराबाद में यह जोड़ जुगाड़ पहले से चलता चला आ रहा है। कुछ शिक्षक कार्यालय से मिलकर या तो नाम भेजते नहीं भेजते हैँ तो उनमे अपने आप को अन्य कार्यों में संलग्न दिखा देते हैँ। उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा बरती लापरवाही को लेकर निर्वाचन अधिकारी से कार्यवाही की मांग की गई है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया अभी ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है मामले की जानकारी की जाएगी।