Blog

युवाओं में जानकारी का अभाव, रोजगार के लिए खा रहे ठोकर: बाबा बालकदास

जीवन स्तर सुधारने के लिए युवाओं की सोच में बदलाव जरूरी : डॉ संतोषानंद देव

एमएसएमई, प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया दे रहा है युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर: डॉ उर्मिला पांडेय

हरिद्वार (संतोष कुमार)। एमएसएमई, प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया के उत्तराखंड अध्यक्ष बाबा बालकदास ने कहा कि युवाओं के पास रोजगार के असीमित अवसर मौजूद हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में भटक रहे हैं। एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। रोजगार शुरू करने के लिए सरकार की ओर से बकायदा लोन का भी प्रावधान निर्धारित किया गया है। जिसमें 10 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक की छूट भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल, श्यामपुर, हरिद्वार के संस्थापक बाबा बालकदास महाराज को सिडकुल के होटल में आयोजित सम्मान समारोह सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष, एमएसएमई, उत्तराखंड, संत श्री बालक दास ने महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद को उप उपाध्यक्ष, एमएसएमई, उत्तराखंड के रूप में नामित किया। वहीं डॉ. उर्मिला पांडे को अध्यक्ष और मानसी विरमानी को एमएसएमई हरिद्वार की उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया।
बताते चलें कि एफआईसीसीआई, एफएलओ की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में अर्चना जैन, मानसी विरमानी मोना, किरण भट्ट, आशीष विरमानी की ओर से बाबा बालकदास, महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज एवं डॉ उर्मिला पांडेय को शाल, गंगाजलि एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर सिंहद्वार ज्वालापुर हरिद्वार के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने कहा कि रोजगार पाने के लिए युवाओं को अपने सोच में बदलाव लाना होगा। उन्हें गुलामी की मानसिकता को छोड़कर नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ उर्मिला पांडेय ने कहा सुक्ष्म से ही स्थूल का मार्ग प्रशस्त होता है। एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया युवाओं को रोजगार के लिए सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए लोन भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे सब्सिडी का भी प्रावधान है। ऐसे में बेरोज़गारी का दंश झेल रहे युवाओं को एमएसएमई से जूड़कर तत्काल नया रोजगार शुरू करना चाहिए। उन्होंने कहा योग शिक्षक के रूप में लोगों की सेवा करती चली आ रही है। अब एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया से जूड़कर लोगों की मदद करने का कार्य करने के लिए समर्पित होकर कार्य करेंगी। कार्यक्रम में चारू चौहान, अजीत तोमर, डॉ महेंद्र आहूजा, अनिल शर्मा, हरेंद्र गर्ग, विनय कुमार, डॉ मनु शिवपुरी, डॉ प्रिया आहुजा, कमला जोशी, रंजीता झा, अर्चना झा, संतोष झा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार राधिका नागरथ ने किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!