Blog

ऑटोलिफ्टर गैंग ने दिनदहाड़े कंपनी से बाइक चोरी कर दी पुलिस को चुनौती, वीडियो वायरल

हरिद्वार: कप्तान डोबाल के कमान संभालने के बाद से चोरी की हर छोटी-बड़ी घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए हरिद्वार पुलिस द्वारा आरोपियों को सलांखो के पीछे पहुंचाने का काम किया जा रहा है मगर ऐसा लग रहा है की इन मामलों पर रानीपुर पुलिस थोड़ी ढिली साबित हो रही है। शायद यही कारण है की रानीपुर कोतवाली की गैस प्लांट चौकी क्षेत्र में चोर दिनदहाड़े बाइक पर हाथ साफ करने में भी नही कतरा रहे है। ऑटोलिफ्टर गैंग के हौंसले इतने बुलंद नजर आ रहे है कि सुबह 10 बजे सीसीटीवी कैमरों में आने की बात से भी उनके हाथ नही कांप रहे है। बता दें कि रानीपुर क्षेत्र में बाइक चोरी का ये पहला मामला नही है पहले भी कई बार सेक्टर 4 भेल में लगने वाली पीठ में ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है।

ताजा मामला गैस प्लांट चौकी क्षेत्र स्थित एमपी प्लास्टो कंपनी का है जिसके एक कर्मचारी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसने अपनी कंपनी के सामने पार्किंग में बाइक खड़ी की थी करीब 10 बजे दो अज्ञात युवकों द्वारा बाइक चोरी कर ली गई।

पूरी घटना कंपनी के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!