उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

एटीसी में आयोजित दीक्षान्त परेड़ में परिवहन आरक्षी प्रशिक्षुओं को आईजी अनन्त शंकर ताकवाले ने दिलाई कर्तव्य निष्ठा की शपथ!

पासिंग आउट परेड़ को लेकर प्रशिक्षण स्टाफ एवं अधिकारियों की थपथपाई पीठ, अर्जुन सिंह बने सर्वांगसर्वोत्तम प्रशिक्षु परिवहन आरक्षी...

हरिद्वार। सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र (एटीसी) के प्रशिक्षण संस्थान में प्रचलित 21 दिवस के प्रशिक्षण के उपरान्त शुक्रवार को दीक्षान्त परेड़ में सम्मिलित 112 परिवहन प्रशिक्षुओं को आईजी प्रशिक्षण अनन्त शंकर ताकवाले द्वारा कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गयी। इस दीक्षान्त परेड का संचालन परेड़ कमाण्डर प्रशिक्षु महिला परिवहन आरक्षी प्रिया के नेतृत्व में परेड़ में सम्मिलित छह टोलियों के टोली कमाण्डरों द्वारा किया गया।

एटीसी के उच्चाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि आईजी प्रशिक्षण अनन्त शंकर ताकवाले का स्वागत किया गया एवं सलामी मंच पर ले जाया गया। मुख्य अतिथि ने परेड़ कमाण्डर के साथ दीक्षांत परेड का निरीक्षण किया। जिसके बाद दीक्षांत परेड में सम्मिलित परिवहन आरक्षियों द्वारा अत्यंत उत्साह, सुन्दर ड्रिल एवं अनुशासन के साथ पंक्तिबद्ध होकर मंच से मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि का मानप्रणाम किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक एटीसी सुरजीत सिंह पंवार ने प्रशिक्षण की प्रशासनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि दो जून से एटीसी में नवनियुक्त 112 परिवहन आरक्षियों का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया। प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ साइबर क्राइम, लैंगिक संवेदनशीलता, आपदा प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास, सॉफ्ट स्किल डेवलप्मेंट, सड़क सुरक्षा आदि विषयों की जानकारी दी गयी एवं अन्तः कक्ष प्रशिक्षण के लिए नवीन प्रविधियों जैसे स्मार्ट क्लास में इन्ट्रेक्टिव पैनल का प्रयोग किया गया। प्रशिक्षुओं को एल्कोमीटर, रेडार गन आदि नवीनतम गैजेट्स का प्रशिक्षण भी दिया गया। सम्पूर्ण प्रशिक्षण में सर्वांगसर्वोत्तम प्रशिक्षु परिवहन आरक्षी अर्जुन सिंह को चयनित किया गया। अन्तःकक्ष में प्रथम स्थान प्रशिक्षु परिवहन आरक्षी मो. शोयब अली सलमानी, बाह्य कक्ष में प्रथम प्रशिक्षु महिला परिवहन आरक्षी प्रिया एवं सर्वश्रेष्ठ अनुशासन महिला परिवहन आरक्षी अर्चना को चयनित किया गया जिनको मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरित किए गये।

मुख्य अतिथि द्वारा अपने सम्बोधन में पास-आउट हो रहे प्रशिक्षुओं के गौरवान्वित माता-पिता और अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार और प्रशिक्षण संस्थान के समस्त अधिकारीगण, प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण और दीक्षांत परेड़ को भव्य बनाने में कड़ी मेहनत के साथ अपना योगदान देने वाले समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की सराहना की गयी। पास आउट होकर परिवहन विभाग उत्तराखण्ड का हिस्सा बनने जा रहे समस्त प्रशिक्षुओं भविष्य में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा दीक्षान्त परेड में सम्मिलित प्रशिक्षुओं को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गयी। रिक्रूट आरक्षियों का मानप्रमाण ग्रहण करने हेतु मुख्य अतिथि अनन्त शंकर ताकवाले आईजी प्रशिक्षण एवं सनत कुमार सिंह, संयुक्त परिवहन आयुक्त का अपर पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने राज्य स्मृति चिन्ह सम्मान स्वरुप भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।

सनत कुमार सिंह, संयुक्त परिवहन आयुक्त द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि इससे पूर्व परिवहन विभाग द्वारा 2009 में परिवहन आरक्षी प्रशिक्षु का प्रशिक्षण कराया गया था। 112 परिवहन आरक्षी प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी एटीसी हरिद्वार को दी गयी। इस प्रशिक्षण संस्थान ने 21 दिवस की अल्पावधि में प्रशिक्षुओं को उच्च कोटि का प्रशिक्षण एवं मार्ग दर्शन प्रदान किया। यह प्रशिक्षण परिवहन प्रशिक्षुओं को नई दिशा देने में लाभकारी होगा। जिसकी उनके द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।

डॉ. अनीता चमोला, सम्भागीय परिवहन अधिकारी देहरादून ने कहा कि परिवहन आरक्षियों का पद अत्यन्त महत्वपूर्ण है, जिनके द्वारा परिवहन विभाग के प्रवर्तन दलों में रहते हुए प्रवर्तन आरक्षियों के साथ सडक सुरक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया जाता है। साथ ही एटीसी के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों व परिवहन विभाग की ओर से इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में जिन अधिकारियों का योगदान रहा।

इससे पूर्व बुधवार की संध्या के समय बडा खाने का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक एटीसी नीरू गर्ग एवं परिवहन विभाग के अधिकारी राजीव मेहरा, परिवहन उपायुक्त, डॉ. अनीता चमोला आरटीओ देहरादून, अपर पुलिस अधीक्षक एटीसी सुरजीत सिंह पंवार, पुलिस उपाधीक्षक अनुषा बडोला, पुलिस उपाधीक्षक एटीसी नेहा झा, एआरटीओ हरिद्वार पंकज श्रीवास्तव, एआरटीओ(ई) कृष्णा पडलिया, एआरटीओ रुडकी की उपस्थिति में परिवहन आरक्षी प्रशिक्षुओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। पुलिस महानिरीक्षक, सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक, सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र और प्रशिक्षण संस्थान के समस्त अधिकारीगण, प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण और कड़ी मेहनत के साथ अपना योगदान देने वाले समस्त अधि0/कर्मचारियों की सराहना की गयी। जिनमें निशा जोशी, प्रिया टम्टा, लालूराम, भानू, प्रिया टम्टा द्वारा अपनी प्रस्तुतिया दी गई। मंच का संचालन परिवहन आरक्षी प्रशिक्षु निशा जोशी एवं कविता महर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सेनानायक 40 वीं वाहिनी तृप्ति भट्ट, कैप्टन एमके छावडा भारतीय नेवी, विंग कमाण्डर डॉ. सरिता नेगी पंवार (जिला सैनिक कल्याण अधिकारी), वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक 40 वीं वाहिनी पीएसी बिपेन्द्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी स्वप्निल मुयाल, एआरटीओ हरिद्वार नेहा झा, कृष्ण चन्द्र पलेडिया एआरटीओ रुडकी, निखिल शर्मा एआरटीओ प्रशासन हरिद्वार, वरुणा सैनी टीटीओ हरिद्वार, संगीता धीमान, टीटीओ भगवानपुर, कृष्ण कुमार बिज्लवाण टीटीओ नारसन, मुकेश भारती, टीटीओ गोवर्धनपुर, हरीश सती, टीटीओ चिडियापुर, डॉ. अमन गुप्ता, (वरिष्ठ समाज सेवी), जेपी जुयाल पुलिस उपाधीक्षक (सेनि.), सभासद डा. राजकुमार यादव, नरेन्द्र सिंह मेहरा, प्रतिसार निरीक्षक महिपाल सिंह बिष्ट, एचडीआई प्रीतम सिंह निरीक्षक, अन्तःकक्ष प्रभारी एटीसी एवं समस्त प्रशिक्षक, एटीसी, परिवहन विभाग के अधि0/कर्मचारी, आरक्षियों के परिजन उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन सरिता शाह, निरीक्षक एटीसी एवं डा. नरेश चौधरी प्रोफेसर ऋषिकुल ने किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!