उत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

शराब ठेके के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी करने वाला गिरफ्तार।

अपर उप निरीक्षक अनिल कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली सफलता।

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने शराब के ठेके के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक आरोपी युवक को दबोच लिया है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकी बरामद कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। रिंकू कुमार पुत्र वहाल सिंह निवासी मोहल्ला तेलियांन ज्वालापुर ने कोतवाली लिखित शिकायत देकर बताया कि बीती गुरुवार को हाईवे स्थित देशी शराब के ठेके के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर न0 UP-20-8867 चोरी कर ले गया है।पुलिस ने शिकायत के आधार अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।

 

               सीओ ज्वालापुर:- अविनाश वर्मा

सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के आदेशानुसार जनपद हरिद्वार में लगातार बढ़ती मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए। जनपद के समस्त कोतवाली प्रभारी,थानाध्यक्ष को निर्देश दिए हुए है।

       ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी :- प्रदीप बिष्ट

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि उप निरीक्षक अनिल कुमार सैनी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज एकत्रित कर आसपास संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चैकिंग कर मूखबीर खास को क्षेत्र में सक्रिय कर कड़ी सुराग राशि पता रसी कर पूर्व में मोटरसाइकिल चोरी में गए अपराधियों संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ की गई।शनिवार देर शाम मुखबिर से सूचना मिली शराब के ठेके से मोटरसाइकिल चोरी करने वाला युवक चोरी की मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर नंबर UP-20-AS-8867 के साथ रेगुलेटर पुल नहर पटरी के पास खड़ा है।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।कोतवाली लाकर पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विवेक कपूर पुत्र स्वर्गीय संजीव कपूर निवासी मुखिया गली भूपतवाला कोतवाली हरिद्वार बताया है।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब पीने का आदी हूं नशा पूरा करने के लिए मैंने मोटरसाइकिल चोरी की पूर्व में भी मोटरसाइकिल के मुकदमे में जेल जा चुका हूं।

पुलिस टीम में

1-अपर उप निरीक्षक अनिल कुमार सैनी 

2-का09 रोहित बरोड़िया 

3-का0514 मनोज डोभाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!