कामयाबी: नशे का काला कारोबार चला रहा अनुराग गिरफ्तार, रानीपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई मे 27 लाख की स्मैक बरामद
हरिद्वार। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोभाल के निर्देशन में रानीपुर पुलिस व हरिद्वार एसओजी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस टीम द्वारा स्मैक का काला कारोबार चला रहे एक नशा तस्कर को सुभाषनगर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 27 लाख से अधिक कीमत की 272 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शुक्रवार को रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में मामले का खुलासा कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को धरातल पर साकार कर नशामुक्त समाज की स्थापना करने के लिए अधीनस्थों को दिए गए स्पष्ट दिशा-निर्देश में कोतवाली रानीपुर एवं एसओजी हरिद्वार की संयुक्त टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सुभाषनगर ज्वालापुर में किराए पर रह रहे एक नशा तस्कर को मुखबिर की सूचना पर बैरियर नं. 5 के नजदीक से दबोचते हुए तस्कर के कब्जे से कमर्शियल क्वांटिटी 272 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है। पकड़ी गई स्मैक की बाजारू कीमत करीब 27 लाख है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। काले कारोबार में आरोपी का साथ देने वाले उसके भाई की भी तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी:-
1- अनुराग पुत्र राजवीर निवासी स्याऊ चांदपुर जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश हाल निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर।
बरामदगी:-
कुल 272 ग्राम अवैध स्मैक।
पुलिस टीम मे:-
1- कोतवाल रानीपुर नरेन्द्र सिंह बिष्ट।
2- एसएसआई नितिन चौहान।
3- एसआई अर्जुन कुमार।
4- का. अजय कुमार।
5- का. दीप गौड।
6- का. विवेक गुसांई आदि शामिल रहे।
एसओजी टीम:-
1- एसआई रणजीत सिंह।
2- ए.एसआई सुन्दरलाल।
3- हे. का. मनोज।
4- का. वसीम आदि शामिल रहे।