उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

विधायक शहजाद के पत्र से टूटी प्रशासन की नींद , जिलाधिकारी ने किया टीम का गठन

अहसान अंसारी

हरिद्वार: जनपद की विधानसभा लक्सर में बाढ़ की समस्या एक बड़ी समस्या रही है जिसे लेकर कई उपाए किए गए। सोनाली नदी के बहाव को लेकर क्षेत्रवासियों में पहले से एक भय बना हुआ है। इसी समस्या को नजर अंदाज करते हुए रेवले अधिकारियों द्वारा ग्राम मोहम्मदपुर के पास स्थित रेलवे पुल के पास पत्थरों की पेंचिंग को गई जिससे मानसून में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता था। इस समस्या से परेशान स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत क्षेत्री विधायक मोहम्मद शहजाद को की गई। शिकायत की सुनवाई को विधायक शहजाद तत्काल ही नायब तहसीलदार व विभाग के आलाधिकारियों को लेकर निरीक्षण के लिए पहुंचे। विधायक द्वारा क्षेत्रवासियों की इस गंभीर समस्या से आलाधिकारियों को अवगत कराने के बाद इस संबंध में जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा।

पत्र -विधायक शहजाद

विधायक शहजाद ने पत्र में बताया कि रेलवे द्वारा मोहम्मदपुर के पास स्थित पुल के नीचे बनाई गई पेंचिंग से सोनाली नदी के बहाव में बड़ा परिवर्तन होगा और यह तक के पास स्थित मोहम्मदपुर, मखियाली खुर्द, बहादरपुर खादर, बसेड़ी व आस पास के तटबंधीय क्षेत्र में बाढ़ का खतरा पैदा करेगा।

विधायक द्वारा जिलाधिकारी को लिखे पत्र का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा पेंचिग स्थल के निरीक्षण के जाने को लेकर एसडीएम लक्सर की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा जिलाधिकारी के इस निरीक्षण की रिपोर्ट एक सप्ताह में दिए जाने की बात कही गई है।

 

विधायक शहजाद न लिखते पत्र तो ये होती समस्या –

दरअसल जिस पुल के नीचे रेलवे द्वारा पेंचिग की गई थी उसके नीचे से होकर सोनाली नदी का पानी बहता है। नदी के रास्ते में पेंचिंग होने से नदी का बरसात के समय नदी का जलस्तर बढ़ जायेगा जिससे आसपास के क्षेत्र में बाढ़ का खतरा बढ़ जायेगा और तबंधीय गांव तबाह हो जायेंगे। बता दें कि लक्सर विधायक शहजाद अली यूं तो जनसरोकारिता की राजनीति करने को लेकर पहले से अपनी अलग पहचान रखते है चाहे फिर बात आलाधिकारियों के समक्ष हो या विधानसभा में क्षेत्र की समस्या को लेकर शहजाद कोई कोताही नहीं बरतते।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!