कार्रवाई: सिडकुल पुलिस ने स्मैक की तस्करी कर रहे युवक को धरा
थानाध्यक्ष मनोहर भण्डारी के नेतृत्व में सिडकुल पुलिस की कार्रवाई...
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में अवैध स्मैक बेच रहे एक आरोपी युवक को पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से अवैध 6.95 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि उत्तराखंड मुख्यमंत्री के अभियान को ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को 2025 तक सफल बनाने के लिए हरिद्वार पुलिस ने अवैध नशा कारोबार करने वालों के साथ अभियान चलाया हुआ है। सोमवार की देर रात चेतक पुलिसकर्मी क्षेत्र में रात्रि गश्त कर रहे थे l गश्त के दौरान एक युवक पुलिस को देखकर भाग ने लगा पुलिस ने पिछा कर कुछ दूरी पर पकड़ लिया।मौके पर तलाशी लेने पर 6,.95 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किए।थाने लाकर पुलिस पूछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम सचिन मालिया पुत्र बाबूराम निवासी रावली महदूद बताया है। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।