उपलब्धि: 85 लाख की स्मैक के साथ चार अंतर्राष्ट्रीय नशा तस्कर गिरफ्तार, पर्वतीय जनपद व नेपाल मे बेचने की थी तैयारी, चंपावत पुलिस ने गेम किया फेल!
एसपी अजय गणपति के नेतृत्व मे प्रदेश भर मे नशा माफियाओ के खिलाफ एकाएक कार्रवाई अभियान मे नाम कमा रही चंपावत पुलिस...
चंपावत। एक बार फिर नशा माफियाओ के खिलाफ धरपकड़ अभियान मे चंपावत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना बनबसा, एसओजी व एएनटीएफ की टीम ने संयुक्त अभियान मे 840 ग्राम स्मैक के साथ चार अंतर्राष्ट्रीय नशा तस्करो को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार मे 85 लाख रूपए है। आरोपी स्मैक को पर्वतीय जनपद व नेपाल मे बेचने की तैयारी मे थे। एसपी चंपावत अजय गणपति के नेतृत्व मे चंपावत पुलिस प्रदेश भर मे नशा माफियाओ के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान के चलते खूब नाम कमा रही है। पूर्व मे भी पुलिस टीम चरस की भारी खेप बरामद क़र चुकी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि जनपद मे नशा तस्करी की रोकथाम के लिए सभी क्षेत्राधिकारी एवं सभी प्रभारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए है। जिसके तहत ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत थाना बनबसा प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री व एएनटीएस की टीम ने थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत स्ट्रांग फार्म के पास नेशनल हाईवे पर चेकिंग अभियान के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार चार युवकों को रोका गया। पुलिस टीम को उनके कब्जे से 840 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पुलिस को पूछताछ मे गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह यह स्मैक शाहजहांपुर में तैयार कर पीलीभीत, चंपावत, लोहाघाट तथा अन्य पर्वतीय जगह में तथा टनकपुर और बनबसा के रास्ते नेपाल में स्मैक को ऊंचे दामों में बेचते है। एसपी अजय गणपति ने बताया कि बरामद स्मैक की क़ीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 85 लाख रुपए है। चारो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज क़र जेल भेज दिया है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
गिरफ्ताऱ आरोपी:-
1. मुकेश गोस्वामी पुत्र ब्रजेश कुमार, उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम भोजपुर, थाना कटरा, जिला शाहजहाँपुर, (उ.प्र.) हाल निवासी वार्ड नं0 14, मोहल्ला दुर्गा प्रसाद, थाना बिसालपुर, जिला पीलीभीत, उ०प्र० के कब्जे से बरामद 201 ग्राम अवैध स्मैक मय पन्त्री सहित वजन
2. शिव ओम पुत्र रामसेवक, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम शाहपुर खिताऊवा, निकट हनुमानमंदिर, थाना कटरा, जिला शाहजहापुर उ०प्र० के कब्जे से बरामद 245 ग्राम अवैध स्मैक मय पन्नी सहित वजन
3. रंजीत पुत्र रामदीन, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम भोजपुर, निकट हनुमान मंदिर, थाना कटरा, जिला शाहजहापुर उ०प्र० के कब्जे से बरामद 209 ग्राम अवैध स्मैक मय पन्नी सहित वजन
4. अनिल कुमार पुत्र तेज राम, उम्र 36 वर्ष, निवासी शाहपुर खिताऊवा, निकट हनुमान मंदिर, थाना कटरा जिला शाहजहापुर उ०प्र० के कब्जे से बरामद 185 ग्राम अवैध स्मैक मय पन्नी सहित वजन
पुलिस टीम मे:-
1. थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह थाना बनवसा
2. मनीष खत्री प्रभारी एसओजी
3. उनि. सोनू सिंह प्रभारी एएनटीएफ
4. उनि. जितेन्द्र सिंह बनवसा
5. हे.का. मतलूब खान SOG/ANTF
6. हे.का. गणेश सिंह SOG/ANTF
7. का. नवल किशोर SOG/ANTF
8. का. सूरज कुमार ANTF
9. का. गिरिश भट्ट
10. हे.का. जगवीर सिंह
11. का. जगदीश कन्याल