दुस्साहस: ज़मीनी विवाद को लेकर फावड़ा मार खेत मे काम क़र रहे युवक को किया घायल!
महिला सहित एक ही परिवार के चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज...
हरिद्वार। जमीनी विवाद को लेकर पथरी थाना क्षेत्र के एक परिवार के कुछ लोगो ने खेत मे काम क़र रहे युवक के सर पर फावडे से वार क़र उसको घायल क़र दिया। युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसको अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। वही, पथरी पुलिस ने युवक के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज क़र मामले की जांच शुरू क़र दी है।
जानकारी के अनुसार थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर निवासी सहज़ाद पुत्र शाहिद ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि बीते 11 जुलाई को 1:30 बजे करीब उसका पुत्र फरहान अपने खेत मे काम क़र रहा था। तभी वहा नौशाद पुत्र शहीद, आजाद पुत्र नौसाद, जिनत पुत्री नौशाद और दानिश पुत्र नौशाद आ गए और उसके पुत्र के साथ मारपीट शुरू क़र दी। आरोप है कि ज़ब फरहान ने उनका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके सर पर फावडे से वार क़र दिया और ज़ब वह जान बचा क़र भागने लगा तो आरोपियों ने एक बार फ़िर युवक के सर पर फावडे से हमला क़र उसको गंभीर रूप से घायल क़र दिया। जिस कारण युवक मौक़े पर ही बेहोश हो गया। जिसको गाँव वालो ने अस्पताल मे भर्ती कराया। जहाँ उसका इलाज़ चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज क़र लिया गया है। घायल युवक के सर पर चोटे लगी है। मामले की जाँच की जा रही है।