शिकंजा: हुकुम सिंह गैंग का सदस्य व पांच हज़ार का इनामी बदमाश चढ़ा श्यामपुर पुलिस के हत्थे, पकड़े जाने के डर से बदल रहा था ठिकाने!
शराब के नशे मे वाहन चलाने व हुड़दंग मचा रहे युवको के खिलाफ कार्रवाई, चार गिरफ्तार... 👆
हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस ने काफ़ी समय से गैंगस्टर मे फरार चल रहे पांच हज़ार के इनामी व हुकुम सिंह गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी पकडे जाने के डर से बार-बार ठिकाने बदल रहा था। गैंग के लीडर व एक साथी को श्यामपुर पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है। वही, श्यामपुर पुलिस ने शराब पीकर वाहन चला रहे व हुड़दंग मचा रहे चार व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ एमवी एक्ट व कार सवार युवको के खिलाफ 81 पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत मुहीम चलाते हुए कार्रवाई की गई थी। श्यामपुर पुलिस द्वारा हुकुम सिंह व उसकी गैंग के खिलाफ गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हुकुम सिंह व उसके साथी अब्दुल कादिर को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। लेकिन गिरफ्तारी के डर से आरोपी मनोज राठौर फरार चल रहा था और अपने ठिकाने भी बदल रहा था।
जिसके बाद मुखिबर की सुचना पर शनिवार को थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा रसियाबड़ के पास से पांच हज़ार के इनामी बदमाश मनोज राठौर पुत्र रमेश चंद्र राठौर निवासी हरवंशवाला थाना बड़ापुर बिजनौर उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया। साथ ही कावड़ मेले के मद्देनज़र चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को सुचना मिली की रसियाबड़ के पास एक वाहन जिसमे चार व्यक्ति सवार है। वह नशे की हालत मे राहगीरों को परेशान कर रहे है।
जिसके बाद उपनिरीक्षक मनोज रावत ने पुलिस टीम के साथ मौक़े पर चारो को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा कार चालक प्रशांत कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी राजपुर रोड देहरादून के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत व कार मे सवार दीपक पुत्र प्रेम भारद्वाज, सुनील कुमार पुत्र सुरेश प्रसाद व अनुराग कलूडा पुत्र कलम सिह गढी श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून को 81 पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने बताया कि पांचो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश किया गया है। पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा, उपनिरीक्षक मनोज रावत, उपनिरीक्षक देवेंद्रपाल, हे.का. मनमोहन सिंह व रमेश सिंह आदि शामिल रहे।