उत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

डिस्ट्रीब्यूटरशिप के नाम पर ठगी, साइबर अपराधियों ने ज्वालापुर निवासी को 9.45 लाख की लगाई चपत!

मुकदमा दर्ज क़र जांच मे जुटी पुलिस, ऑनलाइन डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने मे करे परहेज़...

सैफ सलमानी

हरिद्वार ।ज्वालापुर कोतवाली निवासी से रिलायंस कैम्पाकोला की डिस्ट्रीब्यूटर दिलाने के नंबर पर 9 लाख 45 हजार रूपए की धोखाधड़ी कर पैसे हड़प लेने का मामला सामने आया है।पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।शाह फैसल पुत्र गुलजार निवासी मैन रोड ज्वालापुर मौहल्ला चौहानान ने तहरीर देकर बताया कि रिलाईन्स कैम्पाकोला प्रा०लि० की डिस्ट्रीब्यूटर लेने के लिये कम्पनी की वेबसाईट पर ऑनलाईन आवेदन किया था। ऑनलाईन करने के बाद दो दिन बाद कम्पनी और से वहटास्एप कॉल आया कम्पनी के डिस्ट्रीब्यूटर के लिए कम्पनी के कागजात की जानकरी दी ओर कहा कि आप इस फारम को भरकर ई-मल पर भेज दो फिर आपको कम्पनी से अपरुवल मिल जाएगा। पीड़ित का आरोप है 27 जुलाई को कम्पनी से ई-मेल के माध्यम से कम्पनी का अपरुवल लैटर आने के बाद पीड़ित कम्पनी से रजिस्टेशन फीस के लिए 69,500/रू० कम्पनी के खाता कैम्पालोल प्रा०लि० इण्यिन ओवरसीज बैंक शाखा चेम्बुर तथा बैंक बैंक आफ महराष्ट्रा शाखा चैम्बुर मुम्बई खातो में पैसे डाल देता है।पीड़ित कम्पनी पर पूरा भरोसा कर लेता है। पीड़ित का आरोप है कम्पनी की सिक्योरिटी डिपोजिट फीस 2 लाख रुपए ट्रांसफर करने को कहते हैं।पीड़ित कम्पनी पर पूरा भरोसा करते हुए कंपनी के खाते में थोड़े-थोड़े कर कर कुल 9, लाख 45 हजार,200 रू० डाल चुका होता है।आरोप है कम्पनी के कर्मचारी ने फोन उठाना बन्द कर दिया और कोई भी जवाब कम्पनी के कर्मचारी के और से नहीं मिल रहा है।पीड़ित को बाद में पता चलता है कम्पनी ने धोखाधड़ी कर सारे पैसे हड़प लिए हैं। ज्वालापुर कोतवाली वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश बिष्ट ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!