उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

ज्वालापुर पुलिस का बड़ा एक्शन: नशा तस्करी पर करारी चोट

हरिद्वार।ज्वालापुर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने हरिद्वार में नशे का जहर फैलाने आ रहे एक तस्कर को 21 किलो 700 ग्राम गांजे की भारी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी मुरादाबाद से “मौत का सामान” लेकर हरिद्वार पहुंचा था।

कप्तान प्रमेंद्र डोबाल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशा–निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कुन्दन सिंह राणा के नेतृत्व में गठित टीमों ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। उसी दौरान 21 नवंबर 2025 को लालपुल अंडरपास सर्विस रोड से एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान

जगदीश पुत्र सुरेश
निवासी – 23 PAC आदर्श कॉलोनी, निकट काली मंदिर, थाना सिविल लाइन, जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)

आरोपी के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या 671/2025, धारा 8/20/29 NDPS एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

पूछताछ में सामने आए दो और नाम

गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के दौरान दो अन्य व्यक्तियों के नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।

वांछित अभियुक्त
1. मंगल उर्फ सुमंगलम कुमार पुत्र संतोष मिस्त्री
निवासी – चण्डीघाट, श्यामपुर, हरिद्वार

2. भूरा
निवासी – चंदौसी, उत्तर प्रदेश

बरामदगी

21 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा)

पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक – कुन्दन सिंह राणा
2. वरिष्ठ उप निरीक्षक – खेमेन्द्र गंगवार
3. उप निरीक्षक – रविन्द्र जोशी
4. कांस्टेबल – अर्जुन चौहान
5. कांस्टेबल – रवि चौहान
6. कांस्टेबल – रोहित कुमार
7. कांस्टेबल – मनोज डोभाल

ANTF टीम
1. निरीक्षक – विजय सिंह
2. हेड कांस्टेबल – सुनील
3. कांस्टेबल – सतेन्द्र चौधरी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!