उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

एमएनए नन्दन कुमार ने किया जन्म-मृत्यु अनुभाग का औचक निरीक्षण, कार्यालय में मिली कई खामियां, सुधारने के आदेश!

बिना बताए कार्यालय से गायब मिले नगर स्वास्थ्य अधिकारी व वरिष्ठ सहायक से मांगा स्पष्टीकरण, रिकॉर्ड कीपर को रिकॉर्ड को मेंटेन रखने के दिए निर्देश...

हरिद्वार। पिछले काफी समय से मिल रही शिकायतों के बाद बुधवार को नगर आयुक्त नन्दन कुमार ने जन्म-मृत्यु अनुभाग/कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी व वरिष्ठ सहायक के बिना बताए कार्यालय से गैर हाजिर मिलने पर स्पष्टीकरण मांगा गया। साथ ही रिकॉर्ड का रख-रखाव सही प्रकार नहीं रखने पर रिकॉर्ड कीपर से भी स्पष्टीकरण प्राप्त किया गया। निरीक्षण के बाद एमएनए ने कर्मचारियों को प्रमाण पत्रों का तत्काल निस्तारण करने व रख रखाव में लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एमएनए को कार्यालय में कई खामियां मिली।

गौरतलब है कि पिछले काफ़ी समय से मृत्यु एवं जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए शहर के लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोगों को महीनों दफ्तरों के चक्कर काटने के बाद भी निराश हो क़र लौटना पड़ रहा था। यहीं नहीं रख-रखाव में लापरवाही के कारण कई फ़ाइलें भी कार्यालय से गायब हो जाती थी। जिसको लेकर मेयर व महापौर को लगातार शिकायते मिल रही थी। शिकायतों का संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त नन्दन कुमार ने बुधवार को जन्म-मृत्यु अनुभाग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी व वरिष्ठ सहायक कार्यालय से बिना बताए अनुपस्थित मिले। यहीं नहीं रिकॉर्ड का सही रख-रखाव भी नहीं मिला। जिसपर एमएनए ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए रिकॉर्ड कीपर से स्पष्टीकरण मांग और रिकॉर्ड को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी व वरिष्ठ सहायक से भी स्पष्टीकरण मांगा गया और एक दिन का सेवा विराम के आदेश दिए। एमएन ने समस्त कर्मचारियों को समय अनुसार प्रमाण पत्रों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही अभिलेखों को महावार व वर्षवार संरक्षित रखने के निर्देश भी दिए। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त रबिन्द्र दयाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!