उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने दो इंस्पेक्टर सहित चार पुलिस कर्मियों के किए ट्रांसफर!
थानाध्यक्ष बुग्गावाला बने भगवान मेहर...

हरिद्वार। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने दो इंस्पेक्टर व दो दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। जहां इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट को कोतवाली रूड़की से हटाते हुए एसओजो भेजा गया है तो वही एसआई भगवान मेहर को थानाध्यक्ष बुग्गावाला की जिम्मेदारी दी गई है।

जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट को कोतवाली सिविल लाइन रूड़की से हटा कर एसओजी हरिद्वार, इंस्पेक्टर दिग्पाल सिंह कोहली को एसओजी हरिद्वार से एसआईएस शाखा कार्यालय, उप निरिक्षक मनोज शर्मा को बुग्गावाला से एसएसपी का वाचक बनाया गया है। कोतवाली सिविल लाइन रूडकी अभी किसी को नही भेजा गया है। वही उप निरिक्षक भगवान सिंह मेहर को थानाध्यक्ष बुग्गावाला की जिम्मेदारी दी गई है।