होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, होटल संचालक व महिलाओं सहित सात गिरफ्तार!
इंस्पेक्टर विजय सिंह के नेतृत्व में AHTU व सिडकुल पुलिस को मिली सफलता...
हरिद्वार। सिडकुल के एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व सिडकुल पुलिस ने पर्दाफाश किया है। टीम ने इंस्पेक्टर विजय सिंह के नेतृत्व में संयुक्त ऑपरेशन में महिलाओं व होटल संचालक सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीम को आरोपियों के पास से मौक़े पर आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सीओ सदर शिशुपाल सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिडकुल क्षेत्र में देह व्यापार को लेकर शिकायते मिल रही थी। जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस टीमों का गठन कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी विजय सिंह व एसओ सिडकुल मनोहर भंडारी के नेतृत्व में एएचटीयू व सिडकुल पुलिस ने थाना सिडकुल क्षेत्र के महादेवपुरम फेस 2 में होटल अनंत में छापेमारी करते हुए तीन महिलाओ व तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है। टीम ने होटल में सेक्स रैकेट का धंधा चला रहे संचालक जॉनी कुमार पुत्र राम कुमार निवासी जनकपुरी मुज़फ्फरनगर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नकुल पुत्र पवन निवासी वजीदपुर थाना शिरकोट जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश, सुमित पुत्र तेलूराम निवासी रोशनाबाद थाना सिडकुल, अशरफ पुत्र यूनुस निवासी भजनपुर सैफनी थाना सैफनी जिला रामपुर उत्तर प्रदेश बताया।
इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि तीन पुरुषो सहित बुड्ढा खेड़ा पुंडीर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर, सरकडी थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर व भागोवाला थाना बेहट जनपद सहारनपुर निवासी तीन महिकाओं को गिरफ्तार किया गया है। तीनों महिलाओं व होटल संचालक सहित सात आरोपियों के खिलाफ थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस टीम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, उप निरीक्षक राखी रावत, थाना सिडकुल से उप निरीक्षक योगेश कुमार, महिला उप निरीक्षक राजेश कुमारी, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, कांस्टेबल जयराज, कांस्टेबल विजय नेगी, कांस्टेबल अनिल कंडारी, महिला होमगार्ड अरुण बाला मौजूद रहे।